नई दिल्ली: केंद्रीय बजट (Budget) के दिन मंगलवार (23 जुलाई) को सेंसेक्स और निफ्टी बढ़त पर खुले. सेंसेक्स 193.35 अंक या 0.24 फीसदी ऊपर 80,695.43 पर खुला जबकि निफ्टी 24,550 से ऊपर खुला. हालांकि मोदी 3.0 का पहला बजट पेश होने के बाद शेयर बाजार बड़ा झटका लगा है. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) के बजट भाषण के खत्म होते-होते सेंसेक्स ने 1200 अंकों का गोता लगाया था.
उतार-चढ़ाव के बाद कारोबार के अंत में तीस शेयरों पर आधारित बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स (Sensex) 73.04 अंक या 0.09 फीसदी की गिरावट के साथ 80,429.04 अंकों पर बंद हुआ. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (Nifty) भी 30.20 अंक या 0.12 फीसदी टूटकर 24,479.05 के स्तर पर बंद हुआ. मंगलवार के कारोबार में Titan Company, Tata Consumer, ITC, HUL और Adani Ports निफ्टी के टॉप गेनर रहे. वहीं L&T, ONGC, Hindalco, Shriram Finance और Bajaj Finance टॉप लूजर रहे.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved