• img-fluid

    बिहार की तरह Bengal में भी महापरिवर्तन तय है: Sushil Modi

  • March 13, 2021

    PTI7_14_2018_000148B

    पटना। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सदस्य सुशील मोदी (Sushil Modi) ने कहा कि पश्चिम (West Bengal) बंगाल सहित पांच राज्यों के चुनाव के लिए कांग्रेस ने तीन बडे राज्यों में ऐसे दलों से गठबंधन किया, जो धर्मनिरपेक्षता में नहीं, बल्कि एक धर्म-विशेष की राजनीति में खुलकर विश्वास करते हैं।बिहार की तरह बंगाल में भी महापरिवर्तन तय है।

    सुशील मोदी ने ट्वीट कर कहा कि बांग्लादेशी घुसपैठ की समस्या से त्रस्त असम में कांग्रेस बदरुद्दीन अजमल की पार्टी (एआईयूडीएफ), केरल में इंडियन मुसलिम लीग और पश्चिम बंगाल में अब्बास सिद्दिकी की पार्टी इंडियन सेक्युलर फ्रंट के साथ खड़ी है।बिहार में लालू प्रसाद की पार्टी यदि साम्प्रदायिक के खिलाफ है, तो उसे कांग्रेस की नकली धर्मनिरपेक्षता क्यों नहीं दिखती?

    उन्होंने कहा कि कड़ी सुरक्षा में चलने वाली पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को चोट लगने के कारणों जांच होनी चाहिए, लेकिन उस घटना को ” हमला” कहना या उस पर सहानुभूति वोट पाने की राजनीति करना निंदनीय है।वहां की जनता दस साल तक गरीबी, कुशासन और तुष्टीकरण की जिस गहरी चोट से कराह रही है, वोट उसी उसी दर्द के जवाब में पड़ेंगे। ममता के व्हीलचेयर पर वोट मांगने से कोई फर्क नहीं पडेगा।आज बंगाल वहीं खडा है, जहां 2005 में बिहार लालू-राबडी के 15 साल के जंगलराज के बाद पड़ा था। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    भारत में एक अरब कोविड-19 वैक्सीन निर्माण क्षमता विकसित करने के लिए सहयोग करेंगे Quad countries

    Sat Mar 13 , 2021
    नई दिल्ली। विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने कहा कि भारत, अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया का चतुर्गुट (QUAD) किसी के खिलाफ नहीं है बल्कि किसी के पक्ष में हैं। उन्होंने कहा कि क्वाड का एजेंडा सकारात्मक है यह किसी के खिलाफ केंद्रित नहीं है। विदेश सचिव ने क्वाड शिखर वार्ता में हुए विचार-विमर्श का विवरण मीडिया […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved