29 साल पहले तापमान पहुंचा 46 डिग्री पर…मई की पहली ही रात टूटा न्यूनतम तापमान का 10 सालों का रिकार्ड, बारिश भी तोड़ सकती है पिछले 10 सालों के रिकार्ड
इंदौर। इंदौर सहित पूरे देश में बिगड़े मौसम के कारण गर्मी के सबसे प्रमुख माह कहे जाने वाले मई में भी इस बार गर्मी ज्यादा नहीं सताएगी। मई का शुरुआती आधा हिस्सा तो बादल और बारिश की भेंट चढऩे की संभावना है। ऐसा नहीं है कि मई में मौसम खराब रहता है और तापमान में कमी ही रहती है। अब से 29 साल पहले इंदौर में 31 मई 1994 को तापमान 46 डिग्री तक पहुंचा था, जो इतिहास में दर्ज मई का सर्वाधिक तापमान है।
मौसम विभाग के अनुसार मई माह में औसत अधिकतम तापमान 40.4 डिग्री सेल्सियस रहता है, वहीं औसत न्यूनतम तापमान 24.6 डिग्री तक जाता है। शहर में इस माह में अक्सर लू भी देखने को मिलती है। ऐसा भी नहीं है कि मई में इस बार ही बारिश का माहौल बना हुआ है। इस माह में अक्सर बारिश देखने को मिलती है। इंदौर में मई की औसत वर्षा 13.4 मिलीमीटर है। मई में मौसम बदलने से कभी-कभी तापमान में काफी गिरावट भी देखने को मिलती है। अब से 142 साल पहले 3 मई 1881 को इंदौर में न्यूनतम तापमान 16.7 डिग्री तक चला गया था, जो मई का सबसे कम तापमान है।
137 साल पहले मई में हुई थी सवा चार इंच बारिश
मौसम विभाग के पास उपलब्ध रिकार्ड के मुताबिक मई में सर्वाधिक बारिश का रिकार्ड अब से 137 साल पहले 1886 में बना था। तब इंदौर में मई माह में सवा चार इंच बारिश रिकार्ड की गई थी। इसी साल एक ही दिन में सर्वाधिक बारिश का रिकार्ड 29 मई को बना था, जब 24 घंटे में करीब चार इंच बारिश हुई थी।
पिछले 10 सालों में 2016 रहा सबसे गर्म
मौसम विभाग के अनुसार पिछले 10 सालों में 2016 सबसे ज्यादा गर्म रहा है। इस दौरान 19 मई को अधिकतम तापमान 44.5 डिग्री तक पहुंचा था, वहीं 2021 में सबसे कम अधिकतम तापमान 40.6 डिग्री रिकार्ड किया गया था। पिछले 10 सालों में सबसे ज्यादा न्यूनतम तापमान 2015 में 16 मई की रात 23.2 डिग्री के रूप में दर्ज किया गया था।
पिछले 10 सालों में 2021 में हुई सबसे ज्यादा बारिश, इस साल टूट सकता है रिकार्ड
मौसम विभाग के अनुसार मई माह में अक्सर बारिश देखने को मिलती है। पिछले 10 सालों की बात करें तो दो साल पहले ही 2021 में मई माह में सर्वाधिक 1.2 इंच बारिश रिकार्ड की गई थी। वहीं 2015 और 2022 बिल्कुल सूखे रहे थे, जब बिल्कुल बारिश नहीं हुई थी। मौसम विशेषज्ञों की माने तो इस साल पिछले 10 सालों का बारिश का रिकार्ड टूट सकता है।
आधा मई ठंडा आधा हो सकता है गर्म –
मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि इस साल इंदौर सहित पूरे देश में मौसम बिगड़ा हुआ है। इसके कारण पिछले कुछ दिनों से बारिश भी देखने को मिल रही है। यह मौसम आने वाले दिनों में भी बने रहने की उम्मीद है। इससे शुरुआती आधा मई तो ठंडा ही रहेगा। वहीं इसके बाद मौसम साफ होने पर बाकी आधे मई में गर्मी पड़ सकती है, लेकिन तापमान फिर भी बहुत उपर जाने की उम्मीद नहीं है।
एक नजर पिछले 10 सालों में मई के मौसम पर
वर्ष अधिकतम तारीख न्यूनतम तारीख कुल वर्षा
2013 42.8 20 21.6 3 11.6
2014 43.2 30 20.6 6 8
2015 43.5 19 23.2 16 0
2016 44.5 19 19.9 9 20.4
2017 42.8 26 19.6 9 9.5
2018 43.2 29 22.6 4 2.4
2019 42.5 29,31 21.2 5 0.1
2020 42.4 25,26 22.5 11 7.4
2021 40.6 1 21 20 29.8
2022 43.4 13 23 4 0
(जानकारी मौसम विभाग के अनुसार)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved