img-fluid

एनिमल की तरह टाइगर श्रॉफ भी खून से लथपथ आए नज़र, जानिए कब रिलीज होगी ‘बाग़ी 4’

November 19, 2024

मुंबई। टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) की बाग़ी (Baagee) सीरीज बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करती है, और अब इस सीरीज की चौथी फिल्म आने जा रही है। टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) एक बार फिर बाग़ी के रूप में वापसी कर रहे हैं। पहली फिल्म में किडनैप गर्लफ्रेंड, दूसरी फिल्म में किडनैप बेटी और तीसरी फिल्म किडनैप भाई को बचाने के बाद चौथी फिल्म में टाइगर श्रॉफ किसे बचाएंगे ये तो आने वाला समय बताएगा लेकिन फिलहाल फिल्म के फर्स्ट लुक पोस्टर ने लोगों का ध्यान खींचा है।



इस पोस्टर में टाइगर का लुक एनिमल फिल्म से इंस्पायर लग रहा है। 6 पैक एब्स, एक हाथ में कटार और एक हाथ में शराब की बोतल, मुंह में सिगरेट और खून से लथपथ टाइगर का किरदार कमोड में बैठा नजर आ रहा है। हर तरफ खून ही खून है, पैरों के पास एक डेडबॉडी भी पड़ी हुई है। खून से लथपथ लिखा है बाग़ी 4। साथ ही लिखा है- इस बार वो सेम नहीं है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Tiger Shroff (@tigerjackieshroff)


टाइगर श्रॉफ ने इंस्टाग्राम पर फिल्म का पोस्टर शेयर किया है और फैंस कमेंट करके उनके इस लुक की खूब तारीफ कर रहे हैं। फैंस फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

साजिद नाडियाडवाला की इस फिल्म का निर्देशन ए हर्ष कर रहे हैं। ये फिल्म 5 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म के बारे में ज्यादा जानकारी अभी सामने नहीं है, फिल्म की हीरोइन कौन होगी और फिल्म का विलेन कौन होगा इसका खुलासा मेकर्स धीरे धीरे करेंगे।

Share:

भिया ये इंदौर है, 40 हजार से ज्यादा शौचालय सेल्फी तीन घंटे में ही खिंच गई

Tue Nov 19 , 2024
आज शौचालय दिवस है… सज-धजकर शौचालयों पर सुबह साढ़े 5 बजे से ही सेल्फी खिंचवाने पहुंच गई पब्लिक, महापौर-विधायक सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी भी हुए शामिल इंदौर। सेल्फी का भूत सभी पर एक समान सवार है। कुछ ने तो अपनी जान दे दी, तो नित नए तरीकों से सेल्फी खींची जाती है, जिसमें इंदौरियों ने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved