• img-fluid

    कृषि कानूनों की तरह ‘माफीवीर’ बनकर PM को माननी होगी युवाओं की बात: राहुल गांधी

  • June 18, 2022

    नई दिल्‍ली। केंद्र सरकार (Central government) की अग्निपथ योजना (Agnipath Yojna) को लेकर देशभर में हंगामा मचा हुआ दिखाई दे रहा है. दिल्ली से लेकर हरियाणा(Haryana), बंगाल, तेलंगाना (Telangana) समेत कई राज्यों में इस योजना का विरोध प्रदर्शन हो रहा है. वहीं, इस स्कीम को लेकर राजनीति (Politics) भी पूरी तरह से गर्म है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि, ‘जिस तरह कृषि कानून (agricultural law) को वापस लेना पड़ा था उसी तरह अब अग्निपथ योजना को वापस लेना पड़ेगा.’



    राहुल गांधी ने मामले पर ट्वीट कर कहा, “8 सालों से लगातार भाजपा सरकार ने ‘जय जवान, जय किसान’ के मूल्यों का अपमान किया है. मैंने पहले भी कहा था कि प्रधानमंत्री जी को काले कृषि कानून वापस लेने पड़ेंगे. ठीक उसी तरह उन्हें ‘माफ़ीवीर’ बनकर देश के युवाओं की बात माननी पड़ेगी और ‘अग्निपथ’ को वापस लेना ही पड़ेगा.”

    जंतर-मंतर पर कल कांग्रेस का योजना के खिलाफ प्रदर्शन
    राहुल ने अपने इस ट्वीट के जरिए आरोप लगाया कि, सरकार ने जवानों और किसानों का अपमान किया है. बता दें, इससे पहले कांग्रेस की ओर से कहा गया कि, अग्निपथ योजना के खिलाफ कल पार्टी दिल्ली के जंतर-मंतर पर प्रदर्शन करेगी. ताजा जानकारी के मुताबिक कांग्रेस का ये प्रदर्शन बड़े पैमाने पर होगा जिसमें कई बड़े नेता और सांसद शामिल हो सकते हैं.

    वहीं, प्रियंका गांधी ने भी ट्वीट कर कहा, “मैंने 29 मार्च 2022 को रक्षा मंत्री जी को पत्र लिखकर युवाओं की इन मांगों पर ध्यान देकर तुरंत हल निकालने का निवेदन किया था. लेकिन, सरकार ने युवाओं की आवाज को कोई महत्व ही नहीं दिया.”

    बवाल के बीच गृह मंत्रालय का बड़ा फैसला
    वहीं, देशभर में चल रहे इस बवाल के बीच केंद्रीय गृहमंत्रालय की तरफ से एक ट्वीट किया गया है. जिसमें बताया गया है कि CAPFs और असम राइफल्स में होने वाली भर्तियों में 4 साल पूरा करने वाले अग्निवीरों को कितने फीसदी आरक्षण दिया जाएगा. गृहमंत्रालय की तरफ से बताया गया है कि इन अर्धसैनिक बलों में अग्निवीरों को 10 फीसदी का आरक्षण देने का फैसला किया गया है.

    Share:

    Agnipath Scheme: सरकार का एलान- ट्रेनिंग पूरी करने के बाद अग्निवीरों के लिए CAPF-असम राइफल्स में 10 फीसदी आरक्षण

    Sat Jun 18 , 2022
    नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने मंगलवार को एलान किया कि वह सेना में अग्निपथ स्कीम के तहत चुने गए युवाओं को चार साल पूरे करने के बाद सीएपीएफ और असम राइफल्स जैसे बलों में 10 फीसदी आरक्षण देगा। गृह मंत्रालय की तरफ से ट्वीट में कहा गया है कि अग्निवीरों को इन दोनों केंद्रीय बलों […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved