• img-fluid

    विदेशों की तरह उज्जैन में भी पर्यटकों को किराये पर मिलेगी बाईक

  • September 12, 2022

    • टेंडर हुए-प्रथम चरण में 10 स्थानों पर ई बाइक मिलेगी-बारकोड स्कैन करने पर ही अनलॉक होगी-बाइक पैसा भी डिजिटल ही डालेगा निगम के खाते में

    उज्जैन। विदेशों की तर्ज पर उज्जैन में भी बाहरी पर्यटकों को किराये से बाईक मिलेगी और पूरा सिस्टम ऑनलाईन होगा। बारकोड स्केन करने पर ही बाईक का लॉक खुलेगा। यह बाईक एक सार्वजनिक स्थानों पर रखी रहती है और एक प्रक्रिया के तहत इसका इस्तेमाल किया जा सकता है।
    तीज त्योहारों और सावन मास के समय उज्जैन में ऑटो और लोक परिवहन वाले वाहन बाहर से आने वाले यात्रियों से अधिक किराया वसूलते हैं। इसी समस्या को देखते हुए नगर निगम का यूटीसीएल बोर्ड अब ई-बाइक सेवा शुरू करने जा रहा है। निगमायुक्त अंशुल गुप्ता ने बताया जैसे ही टेंडर होंगे प्रथम चरण में 100 ई-बाइक 10 स्थानों पर 10-10 की संख्या में रखी जाएगी और बकायदा इसका प्लेटफार्म बनाया जाएगा।


    यहाँ कोई भी यात्री बारकोड स्कैन कर ई-बाइक किराए से ले सकता है। बारकोड स्कैन करने के साथ ही प्रति घंटा उसे क्या किराया देना है यह भी स्क्रीन पर आ जाएगा और वह ऑनलाइन यह राशि जमा कर देगा, इसके बाद बाइक अनलॉक हो जाएगी और वह अपने गंतव्य तक जा सकेगा तथा समय समाप्त होने के बाद नजदीक के सेंटर पर बाइक रख देगा। इस ई-बाइक में जीपीएस सिस्टम भी लगा रहेगा ताकि बाइक ले जाने वाले की लोकेशन कंट्रोल रूम को मिलती रहे, इससे कोई भी बाईक शहर के बाहर नहीं ले जा सकेगा।

    Share:

    अब तक मंडी से 3 हजार बोरी खाद किसानों को दिया

    Mon Sep 12 , 2022
    50 मेट्रिक टन खाद का वितरण हुआ-पिछली बार सॉलटेज होने के कारण इस बार किसान पहले से लेकर रख रहे हैं उज्जैन। गेहूँ की बोवनी में अभी 2 माह की देरी है। पिछले साल सीजन में खाद की कमी आई थी। इसी के चलते किसान अभी से स्टाक में जुट गए है। उल्लेखनीय है कि […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved