img-fluid

देश के कई राज्यों में कहर बनकर गिरी आकाशीय बिजली, अब तक 100 से अधिक लोगों की मौत

July 12, 2024

नई दिल्‍ली (New Delhi) । देश के कई राज्यों में आकाशीय बिजली (Lightning) कहर बनकर टूट रही है. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh), बिहार (Bihar), झारखंड (Jharkhand) और पश्चिम बंगाल (West Bengal) के अलग-अलग इलाकों में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 100 से अधिक लोगों की मौत हो गई, जबकि सैकड़ों लोग घायल भी हुए हैं. बिहार में आंधी-तूफान और आकाशीय बिजली गिरने से 54 लोगों की अभी तक जान जा चुकी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वज्रपात से हुई मौतों पर दुख व्यक्त किया और मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये अनुग्रह राशि देने की घोषणा की.

यूपी में अभी तक 43 लोगों की गई जान
उत्तर प्रदेश में आकाशीय बिजली गिरने से 20 जिलों में 43 लोगों की मौत हो गई है, वहीं दर्जनों लोग गंभीर रूप से झुलस गए. आकाशीय बिजली की जमीन में आने से प्रतापगढ़ में सबसे ज्यादा 12 लोगों ने जान गवा दी.वहीं सुल्तानपुर में 7 और चंदौली में 6 लोगों की जान चली गई और एक दर्जन लोग गंभीर रूप से झुलस गए. प्रयागराज में भी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 4 लोगों की मौत हो गई.

चंदौली में 6 की मौत
पूर्वी उत्तर प्रदेश के चंदौली में बुधवार की शाम आकाशीय बिजली ने जमकर तांडव किया.जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से आधा दर्जन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई.जबकि एक दर्जन लोग गंभीर रूप से झुलस गए. इन घटनाओं में मृत लोगों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.वहीं जो लोग घायल हैं, उनका इलाज जिला अस्पताल में कराया जा रहा है.मृतकों में मुगलसराय थाना क्षेत्र के तीन, अलीनगर थाना क्षेत्र के दो और कंदवा थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति शामिल है.


प्रतापगढ़ में 11 लोगों की मौत
उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में आकाशीय बिजली गिरने से अलग अलग पांच थाना क्षेत्रो के अंतर्गत 11 लोगो की मौत हो गई. जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया. प्रतापगढ़ के मानिकपुर थाना क्षेत्र में तीन लोगो की मौत हुई है जबकि कंधई थाना में तीन लोगो की मौत हुई. फतनपुर थाना इलाके में एक ,जेठवारा थाना इलाके में एक, अंतू इलाके में एक और संग्रामगढ़ थाने में दो व्यक्ति की मौत हुई है. पुलिस अधीक्षक पश्चिमी संजर राय ने बताया की अलग अलग पांच थानों में आकाशीय बिजली गिरने से पांच थानों में 11 लोगो की मौत हुई है.शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

सुल्तानपुर में सात लोगों की गई जान
यूपी के सुल्तानपुर जिले में बुधवार की शाम अलग-अलग स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने से चपेट में आये तीन बच्चों समेत 7 लोगों की मौत हो गई. इस घटना से पीड़ित परिवारों में कोहराम मचा हुआ है. पहली घटना चांदा कोतवाली क्षेत्र के राजा उमरी गांव का है. जहां की रहने वाली कमला यादव पड़ोस में रहने वाले किशोर रुद्र प्रताप यादव के साथ बाग में आम बीनने गई थीं. इसी बीच बिजली अचानक आकाशीय बिजली गिरी और दोनों उसकी चपेट में आने से झुलस गए.

मैनपुरी में पांच लोगो ने गवाई जान
यूपी के मैनपुरी में बारिश ने ऐसा कहर बरपाया की पांच लोंगो की जान चली गई.आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक बालिका सहित पांच लोगों की जान ले ली.मैनपुरी के थाना बेवर में तीन,एलाऊ में एक, और भोगांव में एक किसान की मौत हो गई.आकाशीय बिजली गिरने से हुई घटनाओं के बाद मृतकों के घर में चीख पुकार मच गई.

प्रयागराज में चार की मौत
बुधवार को प्रयागराज में अलग-अलग जगह से आकाशीय बिजली गिरने से मौत की बात सामने आई है.जिसमें चार लोगों की मौत हो हुई है. मौके पर जिला प्रशासन के लोगों ने पहुंचकर अपनी विभागीय जांच शुरू कर दी है.लेखपाल ने अपनी जांच में जो नाम है अपने अधिकारियों को दे दिया है. इसके अलावा औरैया, देवरिया, हाथरस, वाराणसी और सिद्धार्थनगर में में भी एक-एक शख्स की बिजली गिरने से मौत हुई है.

झारखंड में 35 की मौत
वहीं झारखंड की बात करें तो यहां मई- जून के दौरान बिजली गिरने से 32 लोगों की मौत हो गई. इसके अलावा जुलाई में भी तीन लोगों की बिजली गिरने से मौत हो गई. कुल मिलाकर राज्य में अभी तक आकाशीय बिजली गिरने से 35 लोगों की जान जा चुकी है.

बंगाल में बिजली गिरने से 15 बच्चे बीमार
पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में गुरुवार को एक स्कूल परिसर के अंदर एक पेड़ पर बिजली गिरने से कम से कम 15 बच्चे बीमार हो गए. एक अधिकारी ने बताया कि डोमकल के भागीरथपुर हाई स्कूल के छात्र तब बीमार हो गए जब स्कूल की इमारत के बगल में स्थित एक पेड़ पर बिजली गिरी.बिजली की चमक और तेज आवाज के कारण बीमार हो गए. स्थानीय लोगों, स्कूल अधिकारियों और कुछ अभिभावकों द्वारा उन्हें तुरंत डोमकल सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल ले जाया गया.अधिकारी ने बताया कि बच्चों की हालत स्थिर है, लेकिन वे सदमे की स्थिति में हैं और उन्हें निगरानी के बाद छुट्टी दे दी गई.

Share:

संयुक्त किसान मोर्चा फिर करेगा आंदोलन, कहा- कॉर्पोरेट्स भारत छोड़ो दिवस मनाएंगे

Fri Jul 12 , 2024
नई दिल्ली। केंद्र सरकार (Central government) पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए संयुक्त किसान मोर्चा (Samyukta Kisan Morcha)  ने न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर कानूनी गारंटी सहित अन्य मांगों को लेकर एक बार फिर से आंदोलन (protest) छेड़ने की घोषणा की है। आंदोलन से पहले SKM के नेता 16 से 18 जुलाई तक प्रधानमंत्री, नेता […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved