img-fluid

व्हाइट हाउस के पास गिरी आकाशीय बिजली, तीन की मौत, कई घायल

August 06, 2022

वाशिंगटन । अमेरिका के राष्ट्रपति आवास ‘व्हाइट हाउस’ (the White House) के पास शुक्रवार शाम 7 बजे आकाशीय बिजली (Lightning) गिरने से तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है।

बताया जा रहा है कि अमेरिका की राजधानी वाशिंगटन में गुरुवार शाम 7.0 बजे राष्ट्रपति के आधिकारिक निवास व्हाइट हाउस के पास आकाशीय बिजली (Lightning) गिरने से तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। यह घटना उस समय घटी जब एक दंपती अपने परिवार के साथ व्हाइट हाउस के पास स्थित एक पार्क लाफायेट स्क्वायर में शादी की सालगिरह मनाने आया था।



इस संबंध में वॉशिंगटन डीसी पुलिस का कहना है कि “वाशिंगटन डीसी में व्हाइट हाउस के पास बिजली गिरने से विस्कॉन्सिन के एक बुजुर्ग दंपति की मौत हो गई है।”

वहीं डिस्ट्रिक्ट ऑफ कोलंबिया फायर एंड इमरजेंसी मेडिकल सर्विसेज डिपार्टमेंट के अनुसार गुरुवार को व्हाइट हाउस परिसर के बाहर स्थित लाफायेट पार्क में बिजली गिरने के बाद कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इन सभी को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती करवाया गया लेकिन इनमें से तीन ने दो दिन बाद दम तोड़ दिया। पार्क का एक हिस्सा गुरुवार को शाम को एक घंटे से अधिक समय तक बंद रहा और आपातकालीन दल घटनास्थल पर मौजूद रहा।

व्हाइट हाउस के एक प्रवक्ता ने कहा कि बाइडेन प्रशासन जान गंवाने वाले लोगों के लिए गहरी संवेदना प्रकट करता है। वहीं प्रेस सचिव काराइन जीन-पियरे ने बयान में कहा कि हम उन लोगों के लिए प्रार्थना कर रहे हैं जो अभी भी अपने जीवन के लिए लड़ रहे हैं।

Share:

दुनिया कभी नहीं भूल सकेगी वो मौत की बारिश, 4000 डिग्री की गर्मी, पल भर में मरे थे 80 हजार

Sat Aug 6 , 2022
नई दिल्ली। आज से 77 साल पहले दुनिया ने आसमान से मौत की बारिश देखी थी। तब जापान के हिरोशिमा शहर पर अमेरिका ने विश्व का पहला परमाणु हमला किया था। परमाणु बम से हिरोशिमा में 4000 डिग्री की गर्मी पैदा हुई थी, जिसने पूरे शहर को पलभर में तबाह कर दिया था। उसके बाद […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved