img-fluid

पाकिस्तान में बिजली हुई गुल, कराची और इस्लामाबाद सहित कई शहर अंधेरे में डूबे

January 10, 2021


इस्लामाबाद। पाकिस्तान में शनिवार की देर रात अचानक लगभग समूचे देश में बिजली गुल हो गई। ऊर्जा मंत्रालय ने ट्विटर के जरिए सूचना दी कि पावर ट्रांसमिशन सिस्टम की फ्रीक्वेंसी में अचानक 50 से 0 की गिरावट आने से देशव्यापी ब्लैकआउट हो गया। मंत्रालय के मुताबिक यह तकनीकी खामी 11.41 बजे हुई।

बिजली गुल होने के चलते कराची, इस्लामाबाद, लाहौर, पेशावर और रावलपिंडी समेत सभी अहम शहर पूरी तरह अंधेरे में डूब गए। पूरे देश में अचानक हुए इस ब्लैकआउट ने सोशल मीडिया पर तमाम अफवाहों का दौर चालू कर दिया।

इस दौरान सूचना मंत्री शिबली फ़राज़ ने इसे एनटीडीसी के सिस्सट में तकनीकी गड़बड़ी बताते हुए लिखा कि बिजली की बहाली की जा रही है। पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक कई शहर पूरी तरह से अंधेरे में डूब चुके हैं। इस्लामाबाद के डिप्टी कमिश्नर हमजा शफकत ने कहा कि नेशनल ट्रांसमिशन एंड डिस्पैच कंपनी सिस्टम की ट्रिपिंग के कारण ब्लैकआउट हुआ।

वहीं पाकिस्तनी पीएम के सहायक शाहबाज गिल ने बताया कि ऊर्जा मंत्री उमर अयूब और उनकी पूरी टीम इस ब्रेकडाउन पर काम कर रही है। साथ उन्होंने कहा कि नागरिकों को जल्द ही स्थिति से अपडेट किया जाएगा। मंत्रालय के मुताबिक इसकी वजह जानने के प्रयास किए जा रहे हैं। साथ ही मंत्रालय ने उस दौरान लोगों से संयम बरतने के लिए कहा। देखते देखते यह ख़बर पाकिस्तान के पड़ोसी देशों तक भी पहुंच गई और पाकिस्तान की तरह ही भारत में भी #blackout ट्रेंड करने लगा।

गौरतलब है कि इससे पहले जनवरी, 2015 में भी एक बार पूरा पाकिस्तान तकनीकी खामी के चलते कई घंटों तक बिना बिजली के रहा था।

Share:

OnePlus 8 और OnePlus 8 Pro स्‍मार्टफोन में नया 11.0.3.3 अपडेट

Sun Jan 10 , 2021
OnePlus ने अपने लोकप्रिय स्मार्टफोन OnePlus 8 और OnePlus 8 Pro स्मार्टफोन के लिए नया ऑक्सीजन ओएस 11.0.3.3 अपडेट को रोलआउट किया है। यह नया अपडेट स्मार्टफोन में कई बग फिक्स करेगा। साथ ही यूजर्स को पहले की तुलना में बेहतरीन एक्सपीरियंस प्रदान करेगा। इस नए अपडेट को भारत के लिए पेश किया गया है […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved