हवाना । क्यूबा (Cuba) के मतंजस (Matanjas) शहर में एक तेल भंडारण क्षेत्र (Cuba fuel Storage Port) में बिजली गिरने से भीषण आग लग गई है। आग अनियंत्रित होने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और 121 लोग बुरी तरह से घायल हुए हैं । वहीं, 17 दमकलकर्मी लापता हैं। यहां बिजली गिरने Lightning Strike) के बाद कम से कम चार धमाकों की आवाज सुनी गई। । सरकार ने बाद में कहा कि उसने तेल क्षेत्र में अनुभव रखने वाले मित्र देशों के अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञों से मदद मांगी। जिसके बाद मैक्सिको (Mexico) और वेनेजुएला (Venezuela) ने आग पर काबू पाने में मदद करने के लिए अपनी कई टीमें भेजीं और अमेरिका (America) ने भी तकनीकी सलाह दी।
क्यूबा के राष्ट्रपति मिगुएल डियाज कैनेल ने इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि ‘हम मेक्सिको, वेनेजुएला, रूस, चिली की सरकारों के प्रति गहरा आभार व्यक्त करते हैं, जिन्होंने इस जटिल स्थिति का सामना करने के लिए तुरंत सहायता की पेशकश की। उन्होंने बताया कि अमेरिका ने भी इस संकट में तकनीकी सलाह देने का काम किया है।
क्यूबा के अधिकारियों ने बताया कि दूसरे विस्फोट में कम से कम 121 लोग घायल हो गए, जिनमें से 36 अस्पताल में भर्ती हैं, पांच की हालत गंभीर है। वहीं, क्षेत्र से 1,000 से अधिक नागरिकों को निकाला गया है। स्थानीय निवासी अल्फ्रेडो गोंजालेज ने कहा कि कल रात करीब 8 बजे एक बहुत बड़ा विस्फोट हुआ था और आज सुबह 5 बजे दूसरा विस्फोट इतना बड़ा था कि इसने सूरज की तरह पूरे क्षेत्र को रोशन कर दिया।
बतादें कि यह दुर्घटना ऐसे समय हुई है जब क्यूबा गंभीर ईंधन संकट से गुजर रहा है। क्यूबा रोजाना ब्लैकआउट और ईंधन की कमी से जूझ रहा है। ईंधन और भंडारण क्षमता के नुकसान से अब स्थिति और बिगड़ सकती है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved