– मध्यप्रदेश में 7, बिहार में 15, उत्तरप्रदेश में 13 लोगों की मौत
बुधवार। मध्यप्रदेश सहित बिहार, उत्तरप्रदेश में लगातार हो रही बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से 35 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में सबसे ज्यादा बिहार में 15, जबकि उत्तरप्रदेश में 13 और मध्यप्रदेश में 7 लोग हैं।
मप्र के दमोह जिले के डबा गांव में खेत में काम कर रहे बाप-बेटे व एक अन्य की बिजली गिरने से मौत हो गई। वहीं एक अन्य स्थान पर एक घर पर बिजली गिरने से 4 लोगों की मौत हो गई। उधर बिहार में भी बिजली गिरने से 15 लोगों की मौत हो गई। यहां गोपालगंज, भोजपुर और रोहतास में 3-3 लोगों की मौत हुई है, जबकि सारण, कैमूर और वैशाली में 2-2 लोगों की मौत हुई है। उधर उत्तरप्रदेश में भी आकाशीय बिजली गिरने से 13 लोगों की मौत हुई है। यहां कौशांबी में 3, सुखी नगर और चित्रकूट में 2-2, जबकि जौनपुर व चंदोली में 1-1 व्यक्ति की मौत का समाचार है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved