भोपाल। राजधानी में एक-दो दिन में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई जा रही है। मौसम विभाग के मुताबिक अभी सौराष्ट्र व गुजरात के ऊपर हवा के दो चक्रवात बने हुए हैं। इसके अलावा राजस्थान के ऊपर भी एक चक्रवात बना हुआ है। ट्रफ लाइन शिवपुरी और सतना से होकर गुजर रही है। ऐसे में भोपाल में अगले एक से दो दिन में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।
जुलाई माह में प्रदेश में अपेक्षाकृत बरसात नहीं हुई है। लगभग 15 जिलों में अभी तक सामान्य से कम बारिश हुई है। इससे किसान चिंतित होने लगे हैं। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक मानसून द्रोणिका एक बार फिर प्रदेश से होकर गुजर रही है। इसके अतिरिक्त एक ऊपरी हवा का चक्रवात आंध्रा कोस्ट पर बनने के संकेत मिले हैं। इस सिस्टम के 31 जुलाई तक आगे बढऩे की संभावना है। उसके प्रभाव से अगस्त के पहले सप्ताह में अच्छी बरसात की उम्मीद है।
मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ मौसम विज्ञानी अजय शुक्ला ने बताया कि वर्तमान में मानसून द्रोणिका जैसलमेर, अजमेर, शिवपुरी, सतना, डाल्टनगंज, दुमका होते हुए पूर्व में मेघालय-त्रिपुरा तक जा रही है। इसके अलावा राजस्थान और गुजरात पर ऊपरी हवा के चक्रवात बने हुए हैं। इस वजह से वातावरण में कुछ नमी आ रही है। इसके चलते मध्य प्रदेश के अलग-अलग स्थानों पर तापमान बढ़ते ही गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ रही हैं। शुक्ला के मुताबिक आंध्र तट पर बनने वाले संभावित सिस्टम के 31 जुलाई के बाद कम दबाव का क्षेत्र बनकर आगे बढऩे की संभावना है। इस सिस्टम के प्रभाव से अगस्त के पहले सप्ताह में अच्छी बरसात हो सकती है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved