• img-fluid

    चीन सीमा पर हल्के टैंकों की होगी तैनाती! भारतीय सेना के प्रस्ताव पर डिफेंस मिनिस्ट्री करेगी बात

  • December 20, 2022

    नई दिल्‍ली । रक्षा मंत्रालय (Ministry of Defence) इस सप्ताह के आखिर में होने वाली बैठक में चीन सीमा (china border) पर तैनाती के लिए हल्के टैंकों (light tanks) पर सेना (army) के एक महत्वपूर्ण प्रस्ताव की चर्चा करने वाला है. रक्षा मंत्रालय की उच्च स्तरीय बैठक (high level meeting) में मेक इन इंडिया (Make in India) के तहत इनमें से 354 टैंक खरीदने के प्रस्ताव पर चर्चा होगी. भारतीय सेना ने अपने भविष्य के लाइट टैंक के लिए स्पेसिफिकेशंस जारी किए हैं जिसे ‘जोरावर’ नाम दिया गया है.

    इन हल्के टैंकों का नाम जोरावर जनरल के नाम पर रखा गया है, जिसने तिब्बत में कई सफल जीत का नेतृत्व किया अब उस हिस्से पर अब चीनी सेना का नियंत्रण है. सेना के अधिकारियों ने कहा, “लाइट टैंक सेना को मैदानी, अर्ध-रेगिस्तान और रेगिस्तान के अलावा अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्र, सीमांत इलाके और द्वीप क्षेत्रों के साथ सभी इमरजेंसी में मदद करेगी.”


    जोरावर टैंक सिर्फ 25 टन वजनी
    दरअसल, भारतीय सेना के पास जो फिलहाल टैंक हैं वे प्लेन्स और रेगिस्तान के लिए हैं. चाहें फिर रूसी टी-72 हो या फिर टी-90 या फिर स्वदेशी अर्जुन टैंक. ये सभी टैंक 45-70 टन के हैं. जबकि प्रोजेक्ट जोरावर के तहत लाइट टैंक करीब 25 टन के होंगे. चीन से सटी एलएसी पर तैनात करने के लिए दुनिया के सबसे उंचे दर्रों से होकर गुजरना पड़ता है. ऐसे में टी-72 और बाकी भारी टैंकों के लिए एलएसी पहुंचने में खासी दिक्कत का सामना करना पड़ता है. यही वजह है कि भारतीय सेना हल्के टैंक लेना चाहती है.

    प्रोजेक्ट जोरावर के तहत हल्के टैंकों में भारी टैंक की तरह ही फायर पावर तो होगी ही साथ ही आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआई) युक्त ड्रोन से भी लैस होंगे. ये हल्के टैंक उंचा पहाड़ों से लेकर दर्रों तक ‌से भी निकल सकते हैं. आपको बता दें कि चीन ने पूर्वी लद्दाख से सटी एलएसी पर पहले से ही लाइट टैंक तैनात कर रखे हैं. भारतीय सेना ने भी टी-72 टैंक यहां तैनात किए हैं. अब तेज मूवमेंट के लिए भारतीय सेना प्रोजेक्ट जोरावर के तहत लाइट टैंक लेना चाहती है.

    Share:

    सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ में ढेर किए लश्कर के तीन आतंकी

    Tue Dec 20 , 2022
    जम्मू । जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के शोपियां जिले में मंगलवार सुबह आतंकियों और सुरक्षाबलों (terrorists and security forces) के बीच मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के तीन आतंकवादी मारे गए हैं। सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके में नाकाबंदी (blockade) कर तलाशी अभियान तेज कर दिया है। मुठभेड़ मुंझ मार्ग इलाके में हुई। एडीजीपी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved