img-fluid

पानी की हल्की बौछारें बिजली लाइन की बनी दुश्मन

March 19, 2023

  • देर रात तक होते रहे फाल्ट… बत्ती गुल
  • इंसुलेटर, डिस्क, एमई चटके, ईएसआई हॉस्पिटल के पास बिजली का तार टूटा

इंदौर (Indore)। मौसम (Season) में अचानक आए बदलाव के चलते कल रात को हल्की बूंदाबांदी और बारिश ने बिजली उपकरणों को काफी हद तक प्रभावित किया। रात 9.30 बजे और 1.30 बजे हुई बारिश से बिजली उपकरणों में फाल्ट हुआ, वहीं ईएसआई हॉस्पिटल के पास बिजली का तार टूट गया, जिससे 20,000 से ज्यादा उपभोक्ताओं के यहां अंधेरा रहा। कहीं आधा घंटा तो कहीं 2 घंटे तक बिजली बंद रही। 200 से ज्यादा बिजली कर्मचारी अलग-अलग क्षेत्रों में रात 3 बजे तक मशक्कत करते रहे।

रात में जैसे-जैसे बारिश की बूंदे गिरती गईं बिजली की बड़ी और छोटी लाइनों पर फाल्ट होते रहे। बिजली कंपनी का पूर्व और उत्तर शहर संभाग क्षेत्र ज्यादा प्रभावित रहा। क्षेत्र में पानी 9.30 बजे बरसना शुरू हुआ, वहां बत्ती गुल हो गई। परेशान उपभोक्ताओं ने बिजली झोन और अधिकारियों को फोन भी खूब लगाए। नार्थ डिवीजन के कार्यपालन यंत्री सुनील सिंह रात 12.30 बजे तक अलग-अलग फीडर पर जाकर लाइनमैन से लेकर इंजीनियर तक को निर्देश देते रहे, वही 1.30 पूर्व डिवीजन में बारिश दोबारा शुरू हुई, जिसके चलते अलग-अलग क्षेत्रों में बत्ती गुल रही। दोनों डिवीजन से लगे पूर्वी क्षेत्र के 5 से 6 झोन के उपभोक्ताओं को बत्ती गुल का सामना करना पड़ा। परेशान उपभोक्ता बिजली कंपनी को कोसते रहे। उधर तकरीबन 200 बिजली कर्मचारियों ने देर रात तक मोर्चा संभाला और सप्लाई शुरू करने की मशक्कत करते रहे। कहीं-कहीं बिजली की आवाजाही भी होती रही।


फाल्ट ढूंढने में मशक्कत
बिजली इंजीनियर और स्टाफ को सबसे ज्यादा दिक्कत फाल्ट को ढूंढने में हुई। जगह-जगह पेड़ की डालियां गिरी मिलीं, वहीं ऊंचे पेड़ों की डालियों को हटाने के लिए हाइड्रोलिक मशीन का भी बिजली कर्मचारियों को सहारा लेना पड़ा।

Share:

जलजमाव होने पर भी प्रभावित नहीं होगा वंदे भारत ट्रेन का संचालन, रेलवे ने अपनाई उन्नत तकनीक

Sun Mar 19 , 2023
नई दिल्ली। बारिश के दिनों में रेलवे ट्रैक पर जलजमाव की स्थिति में भी वंदे भारत ट्रेन का संचालन प्रभावित नहीं होगा। नए रेल कोच के अंडर-स्लग विद्युत उपकरणों को फ्लड प्रूफ बनाया गया है। 650 मिलीमीटर की ऊंचाई तक बाढ़ का सामना करने में स्वदेशी स्तर पर निर्मित सेल्फ प्रोपेल्ड ट्रेन सेट तैयार किया […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved