img-fluid

मप्र में ठंड से हल्की राहत, कुछ शहरों में बारिश की संभावना

January 02, 2021
भोपाल। मध्य प्रदेश में नए साल का स्वागत कड़कड़ाती ठंड के साथ हुआ। प्रदेश में इस सप्ताह कुछ इलाकों में बारिश होने की संभावना है। हालांकि हवाओं का रुख मध्य प्रदेश में पहले से ही बदला हुआ है, जिसके चलते प्रदेश के शहरों पर शीतलहर का प्रकोप अब कम हो गया है और इस सप्ताह 1 जनवरी से लेकर 7 जनवरी के बीच लगभग सभी शहरों में तापमान सामान्य के आसपास या सामान्य से ऊपर बना रहेगा और सर्दी के प्रकोप से राहत बनी रहेगी।
राजधानी भोपाल में शनिवार सुबह से आसमान में हल्के बादल छाए हुए हैं, जिससे ठंड से थोड़ी राहत मिली है। वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अजय शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि बारिश की गतिविधियां उत्तर पश्चिमी भागों में संभावित हैं। खासतौर पर गुना, ग्वालियर, भिंड, मुरैना, शिवपुरी, अशोक नगर, राजगढ़, आगर मालवा, नीमच, मंदसौर में कुछ स्थानों पर गरज के साथ हल्की बारिश 3 और 4 जनवरी को देखने को मिल सकती है। बारिश के साथ इन भागों में ओलावृष्टि की भी आशंका रहेगी। 5 जनवरी से फिर समूचे राज्य में मौसम शुष्क हो जाएगा। जबकि भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर, होशंगाबाद, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट, मंडला, डिंडोरी, सागर, सतना, पन्ना, रीवा, सिंगरौली, छतरपुर, टीकमगढ़, बेतूल, समेत ज्यादातर जगहों पर मौसम पूरे सप्ताह साफ और शुष्क बना रहेगा।
वहीं साल के पहले दिन नरसिंपुर, खजुराहो, टीकमगढ़, धार, ग्वालियर और दतिया में शीतल दिन रहा। जबलपुर नौगांव, ग्वालियर, उज्जैन और शाजापुर में कोहरा रहा। प्रदेश में सबसे कम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस दतिया और ग्वालियर में दर्ज किया गया। 

Share:

पश्चिम रेलवे : बांद्रा टर्मिनस-जबलपुर सुपरफास्ट साप्ताहिक विशेष ट्रेन का विस्तार, बुकिंग 4 से

Sat Jan 2 , 2021
मुंबई। यात्रियों की सुविधा के लिए पश्चिम रेलवे ने 24 अतिरिक्त सेवाओं के साथ बांद्रा टर्मिनस-जबलपुर स्पेशल ट्रेन की सुविधा का विस्तार करने का निर्णय लिया है। पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी सुमित ठाकुर द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार ट्रेन संख्या 02133 बांद्रा टर्मिनस-जबलपुर सुपरफास्ट विशेष ट्रेन प्रत्येक शनिवार को बांद्रा टर्मिनस से शाम […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved