• img-fluid

    आज और कल हल्की बारिश, 15 से शहर में फिर झमाझम के आसार

  • August 13, 2022

    • बंगाल और अरब की खाड़ी में बन रहे सिस्टम से फिर भिगेगा शहर
    • दिल्ली मौसम विज्ञान विभाग ने जारी किया अलर्ट

    इंदौर। शहर में पिछले दो दिनों से हल्की बारिश के अलावा मौसम खुला है। दिन में धूप भी निकल रही है। इसके कारण लोगों को बारिश से थोड़ी राहत मिली है। आज और कल भी शहर में हल्की बारिश के अलावा मौसम खुला रहने की संभावना है, वहीं 15 अगस्त से एक बार फिर शहर में तेज बारिश के आसार हैं।

    दिल्ली मौसम विज्ञान विभाग ने 15 अगस्त से तीन दिनों के लिए इंदौर सहित पश्चिमी मध्य प्रदेश में तेज बारिश की चेतावनी के साथ ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक अभी बंगाल की खाड़ी और दूसरी ओर अरब की खाड़ी में अलग-अलग सिस्टम बन रहे हैं। ट्रफ लाइन भी इंदौर के उपर से ही गुजर रही है, इसके चलते इन सिस्टम के कारण इंदौर सहित आसपास के क्षेत्रों में 15 से 17 अगस्त के बीच भारी बारिश की संभावना है। इसका असर कल से ही नजर आ सकता है। इसके कारण स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम भी प्रभावित हो सकते हैं।


    सावन ने इंदौर को दिया 19 इंच पानी
    परसो राखी के साथ ही हिंदू केलेंडर के अनुसार सावन माह का समापन हुआ। इस साल सावन ने शहर को भरपूर पानी दिया। विमानतल स्थित मौसम केंद्र पर सावन माह में 14 जुलाई से 12 अगस्त के बीच कुल 18.9 इंच बारिश रिकार्ड की गई है। यह पूरे मानसूनी सीजन के कोटे का आधे से ज्यादा है। जबकि माना जाता है कि सावन में हल्की रिमझिम बारिश होती है। वहीं अब भादव की शुरुआत हुई है और यह माह तेज बारिश का महीना माना जाता है। शहर अपने सालाना बारिश के कोटे के करीब पहुंच चुका है अब भादव में आने वाली सारी वर्षा बौनस के रुप में देखी जाएगी।

    Share:

    अर्चना कार्यालय पहुंचे कांग्रेसी, संघियों ने नाश्ता भी कराया और तिरंगा भेंट भी किया

    Sat Aug 13 , 2022
    शहर अध्यक्ष के साथ पहले संघ के पदाधिकारियों को तिरंगा भेंट किया, उसके बाद तिरंगा लेकर आ गए इंदौर। आज सुबह संघ कार्यालय अर्चना पर तिरंगा झंडा भेंट करने पहुंचे कांग्रेसियों का संघियों और संगठन के लोगों ने सौहाद्रपूर्ण वातावरण में उनका स्वागत किया और उनसे तिरंगा झंडा लेकर दूसरा झंडा भेंट भी किया। कांग्रेसियों […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved