• img-fluid

    Gold-Silver Price Today : सोने की कीमत में हल्की तेजी, खरीदारी से पहले चेक करें रेट्स

  • April 26, 2021

    नई दिल्ली: सोने की कीमतों (Gold Price Today) में आज तेजी के साथ कारोबार हो रहा है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने में जून की फ्यूचर ट्रेड 46.00 रुपये की तेजी के साथ 47,578.00 रुपये पर हो रही है. चांदी की कीमतों में हल्की गिरावट देखने को मिल रही है.

    चांदी की मई की फ्यूचर ट्रेड 51.00 रुपये की गिरावट के साथ 68,623.00 रुपये के लेवल पर है. CapitalVia Global रिसर्च के मुताबिक, एमसीएक्स गोल्ड में 47200-47250 तक का सपोर्ट लेवल देखने को मिल सकता है. इसके चलते पीली धातु अगर 48400 के लेवल पर पहुंचती है तो यह आगे 49,700 रुपये तक जा सकता है.

    इसके अलावा इंटरनेशनल मार्केट की बात करें तो यहां भी गोल्ड में गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है. अमेरिका में सोने का कारोबार 2.90 डॉलर की गिरावट के साथ 1,781.13 डॉलर प्रति औंस के रेट पर चल रहा है. वहीं चांदी का कारोबार 0.11 डॉलर की गिरावट के साथ 26.02 डॉलर के स्तर पर हो रहा है.

    24 कैरेट गोल्ड का भाव
    अगर 24 कैरेट गोल्ड की बात करें तो आज नई दिल्ली में 10 ग्राम का भाव 50450 रुपये है. इसके अलावा चेन्नई में 48820 रुपये, मुंबई में 45930 रुपये और कोलकाता में 49690 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर ट्रेड कर रहा है.

    22 कैरेट गोल्ड का भाव
    इसके अलावा 22 कैरेट गोल्ड का भाव चेक करें तो चेन्नई में 10 ग्राम का रेट 44750 रुपये है. इसके अलावा मुंबई में 44930 रुपये, नई दिल्ली में 46230 रुपये और कोलकाता में 47420 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर है.

    इस तरह चेक कर सकते हैं सोने की शुद्धता
    बता दें अगर अब आप सोने की शुद्धता चेक करना चाहते हैं तो इसके लिए सरकार की ओर से एक ऐप बनाया गया है. ‘BIS Care app’ से ग्राहक (Consumer) सोने (Gold) की शुद्धता (Purity) की जांच कर सकते हैं.

    इस ऐप (App) के जरिए सिर्फ सोने की शुद्धता की जांच ही नहीं बल्कि इससे जुड़ी कोई भी शिकायत भी कर सकते हैं. इस ऐप (App) में अगर सामान का लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन और हॉलमार्क नंबर गलत पाया जाता है तो ग्राहक इसकी शिकायत तुरंत कर सकते हैं. इस ऐप (Gold) के जरिए तुरंत ही ग्राहक को शिकायत दर्ज करने की जानकारी भी मिल जाएगी.

    Share:

    Oscar 2021: इस बार फिल्म Nomadland का रहा जलवा, Director Chloe Zhao ने रचा इतिहास

    Mon Apr 26 , 2021
    लॉस एंजिलिस। इस बार ‘नोमैडलैंड’ (Nomadland) का ऑस्कर 2021 (Oscar 2021) में जलवा रहा. इस फिल्म ने तीन अवॉर्ड अपने नाम किए हैं. बेस्ट फिल्म(Best Film) के साथ ही बेस्ट एक्ट्रेस(Best Actress) और डायरेक्टर (Director) का अवार्ड भी इसी फिल्म की डायरेक्टर और लीड एक्ट्रेस को मिला. वहीं बेस्ट एक्टर(Best Actor) का अवॉर्ड ‘द फादर’ […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved