• img-fluid

    पर्यटकों के लिए महंगा हुआ लाइट एंड साउंड शो

  • February 28, 2023

    • अब पूरे प्रदेश में एक ही टिकट दर वसूल रहा पर्यटन विकास निगम

    इंदौर (Indore)। नए स्वरूप में आए राजबाड़ा (Rajwada) में होने वाले पर्यटन विकास निगम (development corporation) के लाइट एंड साउंड शो के लिए अब पर्यटकों (tourists) को थोड़ी ज्यादा टिकट दर चुकाना होगी। लाइट एंड साउंड शो की टिकट दर इस बार से पर्यटन विकास निगम ने बढ़ा दी है। 2016 में शुरू हुआ पर्यटन विकास निगम का ये लाइट एंड साउंड शो 25 फरवरी 2019 से बंद पड़ा था, जिसे राजबाड़ा के जीर्णोद्धार के बाद जनवरी के पहले सप्ताह में फिर शुरू किया गया। अब तक ये शो ट्रायल के तौर पर ही चलाया जा रहा है, लेकिन अब पर्यटन विकास निगम ने इसकी टिकट दर तय कर दी है। अब पर्यटकों को इसे देखने के लिए 150 रुपए चुकाना होंगे।

    नई टिकट दर के साथ अगले 2 से 3 दिन में टिकट से शो शुरू कर दिया जाएगा। 2016 से 2019 तक चले शो के पर्यटक 100 रुपए चुका रहे थे। अब टिकट दर पूरे प्रदेश में निगम के लाइट एंड साउंड शो की टिकट दर के बराबर कर दी गई है। उल्लेखनीय है कि 3 करोड़ खर्च करके अमिताभ बच्चन की आवाज में इंदौर का इतिहास बताते इस शो को हिंदी और इंग्लिश में तैयार करवाया गया था। अब इस शो को कुछ नए अपग्रेडेशन के साथ फिर शुरू किया गया है। फिलहाल इंदौर में हिंदी में एक शो के साथ टिकट से इसका संचालन शुरू किया जाएगा।


    उज्जैन में शो है बंद, बुरहानपुर में प्रस्तावित
    पर्यटन विकास निगम के लाइट एंड साउंड शो इंदौर के अलावा ग्वालियर, खजुराहो, ओरछा और मांडू में होते हैं। उज्जैन में भी श्री महाकाल महालोक वाली जगह पर पहले लाइट एंड साउंड शो होता था, लेकिन फिलहाल वह बंद है। उसे भी शुरू किए जाने के प्रयास चल रहे हैं। इसी के साथ बुरहानपुर में भी लाइट एंड साउंड शो प्रस्तावित है।

    ‘‘नई टिकट दर के साथ लाइट एंड साउंड शो को अगले 2 से 3 दिन में शुरू कर दिया जाएगा। फिलहाल ट्रायल के लिए हर दिन शो यूं ही चलाया जा रहा है। उम्मीद है पहले की ही तरह इसे पर्यटकों का अच्छा रिस्पांस मिलेगा।’’
    – अजय श्रीवास्तव, रीजनल मैनेजर
    (पर्यटन विकास निगम इंदौर)

    Share:

    रेसकोर्स रोड की एक लेन करेंगे बंद 1000 का अतिरिक्त बल मांगा

    Tue Feb 28 , 2023
    भारत- आस्ट्रेलिया क्रिकेट मैच की तैयारियां मुकम्मल एमपीसीए तैनात करेगा 700 सिक्यूरिटी गार्ड और बाउंसर, बीडीएस ने की स्टेडियम की सर्चिंग इंदौर (Indore)। भारत-ऑस्ट्रेलिया (India-Australia) के बीच कल से इंदौर में होने वाले टेस्ट मैच (test match) को लेकर पुलिस प्रशासन ने तैयारियां पूर्ण कर ली हैं। एमजी रोड और रेसकोर्स रोड के व्यापारियों का […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved