इन्दौर (Indore)। राजबाड़ा (Rajwada) में चलने वाले पर्यटन विभाग (tourism department) के लाइट एंड साउंड शो (light and sound show) को लेकर फीडबैक बुक में मिल रही शिकायतों के बाद विभाग ने प्रोजेक्टर बदलने के साथ ही साउंड पर काम करना भी शुरू कर दिया है। अधिकारी लगातार इसकी मॉनिटरिंग कर इसपर काम करवा रहे है।
विभाग ने पुराने प्रोजेक्टर्स को 20 हजार ल्यूमेन के नए प्रोजेक्टर से बदलने की प्रक्रिया के बाद अब इंजीनियर्स और जानकारों के साथ साउंड पर भी काम किया जा रहा है। अधिकारियों के अनुसार, पिछले कुछ दिनों से इसपर काम चल रहा है, जो जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा। कुछ ही दिन में नए प्रोजेक्टर के साथ ही साउंड की बेहतरी का बात अधिकारी कह रहे है। विभाग ने मौसम के मिजाज को देखते हुए लाइट एंड साउंड शो का समय भी फिलहाल बदल दिया है। पहले ये शो सात बजे से शुरू किया जा रहा था, जो अब साढ़े सात बजे से किया जा रहा है। अधिकारियों का कहना है कि 45 मिनट का यो शो पहले जब सात बजे से शुरू किया जा रहा था, तो काफी उजाला रहता था, जिसके चलते भी विजुअल दर्शकों को साफ दिखाई नहीं दे रहे थे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved