• img-fluid

    शहर में बहुमंजिला भवनों में लगीं लिफ्ट असुरक्षित

  • February 23, 2021

    • लिफ्टों को भूला विभाग, क्षमता भी चस्पा नहीं

    भोपाल। शहर (city) में बहुमंजिला भवनों (multi-storeyed buildings) में लगीं लिफ्ट असुरक्षित हैं। विद्युत सुरक्षा विभाग (Department) लिफ्ट लगने के बाद उनकी वार्षिक जांच करना भूल गया है। अफसरों का कहना है जब किसी भवन में ठेकेदार द्वारा लिफ्ट लगाई जाती है, तभी उसका निरीक्षण किया जाता है। इसके बाद न तो लोगों ने विभाग में संपर्क किया और न अफसरों ने लिफ्ट में सुरक्षा को जानने का प्रयास किया। विभाग के अफसरों के पास शहर में लगी लिफ्टों की जानकारी तक नहीं है। उनसे जब पूछा गया तो कहना था कि हजार-पांच सौ लिफ्टें शहर में लगीं होगीं, डेटा नहीं है। आपको संख्या पता चले तो मुझे भी बता देना। अफसरों की यही उदासीनता हादसों का कारण बनती है। हाल ही में इंदौर में पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ जिस लिफ्ट में सवार हुए वह लिफ्ट ऊपर जाने की बजाए नीचे जा गिरी थी। ऐसे हादसों के बाद भी सरकारी अमला कोई सबक नहीं लेता।

    दो हजार रुपये में होता निरीक्षण
    विद्युत सुरक्षा विभाग के अधिकारियों का कहना है कि लिफ्ट लगवाने की अनुमति के समय ही निरीक्षण रिपोर्ट लेते हैं, जबकिलिफ्ट के संचालन के बाद सालाना निरीक्षण होना चाहिए। विद्युत सुरक्षा की जांच के लिए दो हजार स्र्पये की फीस जमा होती है, जिसे आज तक किसी भी लिफ्ट की जांच के लिए भवन स्वामियों द्वारा जमा नहीं की गई। इसलिए वार्षिक निरीक्षण भी नहीं किया गया।

    लिफ्ट पर वार्षिक रिपोर्ट तक चस्पा नहीं
    बहुमंजिला भवनों में लगीं लिफ्ट कितना भार उठाने में सक्षम है, वार्षिक निरीक्षण हुआ या नहीं इसकी रिपोर्ट तक लिफ्ट पर चस्पा नहीं है। जब नईदुनिया ने जयारोग्य अस्पताल, सिल्वर एस्टेट व कुछ जिनी भवनों में लिफ्ट के बाहर की स्थिति देखी तो कहीं भी जानकारी चस्पा नहीं मिली। इसी लापरवाही के चलते लिफ्ट में क्षमता से अधिक लोग सवार हो जाते हैं, जो हादसे का कारण बनता है।

    लिफ्ट लगाने वाली कंपनी करतीं हैं संधारण
    लिफ्ट लगाने वाली कंपनियां लिफ्ट संधारण का काम करती हैं, मगर विद्युत संबंधी सुरक्षा उपकरणों की जिम्मेदारी विद्युत विभाग की होती है। जो इस बात को तय करता है लिफ्ट के लिए विद्युत को जो लोड(मीटर) लिया गया है, उसी के अनुसार लिफ्ट का उपयोग हो रहा है अथवा नहीं। इसकी जांच के लिए अफसरों ने कभी समय नहीं निकाला।

    Share:

    Delhi violence : इनामी अभियुक्त लक्खा बठिंडा रैली में पहुंचा, किसी भी क्षण गिरफ्तारी संभव

    Tue Feb 23 , 2021
    बठिंडा (पंजाब ) । गुप्तचर और सुरक्षा एजेंसियों को धता बताते हुए गणतंत्र दिवस हिंसा का अभियुक्त, गैंग्स्टर और एक लाख का इनामी अभियुक्त लक्खा आज गांव मेहराज (बठिंडा) में की जा रही रैली में शामिल हुआ। दिल्ली पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी पर एक लाख रुपये का इनाम रखा हुआ है। गांव में लोगों की […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved