बीते जमाने की दिग्गज अभिनेत्री और डांसर हेलेन (dancer helen) का जन्म 21 नवंबर 1938 को म्यांमार (तब बर्मा) में हुआ था। उनके पिता जॉर्ज डिस्मीयर (george dismeyer) की मौत दूसरे विश्वयुद्ध के दौरान हो गई थी, जिसके बाद उनका परिवार भारत आकर बस गया। हेलन (helen) का प्रारंभिक जीवन काफी कठिनाइयों भरा रहा। परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं होने के कारण वह अपनी पढ़ाई अधूरी छोड़ कर नौकरी की तलाश में लग गईं। तब अपने फैमिली फ्रेंड कूकू की मदद से वर्ष 1951 में फिल्म ‘आवारा’ और ‘शाबिस्ता’ में कोरस डांसर के रूप में हेलेन ने अपने करियर की शुरुआत की।
कुछ वर्षों तक कोरस डांसर के रूप में कार्य करने के बाद उन्हें फिल्म ‘अलिफ लैला’ में सोलो डांसर का मौका मिला। हेलेन को 19 साल की उम्र में 1958 में आई फिल्म ‘हावड़ा ब्रिज’ का गाना ‘मेरा नाम चुन चुन चू’ से पहचान मिली। इस गाने की सफलता के बाद हेलेन ने कभी पीछे मुड़ कर नहीं देखा। इस गाने के बाद उन्हें बॉलीवुड की पहली कैबरे डांसर कहा जाने लगा। पिया तू अब तो आजा और महबूबा ओ महबूबा जैसे गानों पर डांस करने के बाद तो हेलन को डांसिंग क्वीन की उपाधि दी जाने लगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved