img-fluid

America में मौसम से जनजीवन हुआ बुरी तरह प्रभावित, भारी बर्फबारी की वजह से 760 उड़ानें रद की गईं

February 16, 2021


वॉशिंगटन । अमेरिका में अचानक मौसम में आए बदलाव और बर्फबारी ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। कई स्थानों पर सड़क मार्ग का संपर्क कट गया है। सड़क मार्ग खतरनाक होने के कारण कई स्थानों पर रास्ते रोक दिए गए। केवल डलास एयरपोर्ट से ही 760 उड़ानें रद कर दी गईं। एक बयान जारी करते हुए राष्ट्रपति जो बाइडन ने टेक्सास में खराब मौसम को देखते हुए आपात स्थिति की घोषणा की और राज्य को मदद करने का आदेश पारित किया।



राष्ट्रपति के आदेश के बाद संघीय स्तर से आपदा राहत कार्य में समन्वय और सहायता का क्रम शुरू हो गया है। अमेरिका के राष्ट्रीय मौसम विभाग ने रविवार को एलर्ट जारी करते हुए कहा कि सेंट्रल ओकलाहोमा में 8 से 12 इंच बर्फ गिर सकती है। टेक्सास और ओहियो में 4 से 8 इंच बर्फ गिरेगी। मेम्फिस और टेनेसी में भी बर्फ पड़ना शुरू हो गया है। टेक्सास में जनता से कहा गया है कि वे कम से कम बिजली का इस्तेमाल करें।

गौरतलब है कि ह्यूस्टन में ठंड के साथ बारिश होने के कारण अचानक मौसम में परिवर्तन आ गया। मौसम विज्ञानी जोश लिटर ने कहा है कि अगले दिनों में बर्फ और बारिश दोनों की ही स्थिति बन रही है। मौसम विज्ञानी मार्क चेनार्ड ने बताया कि दक्षिण मैदानी भागों में 12 इंच तक हिमपात हुआ है। बढ़ती सर्दी और बर्फबारी अमेरिका के बड़े हिस्से को प्रभावित कर रही है।

डलास में भी सोमवार को पूरे हिमपात होता रहा। अमेरिका के अन्य हिस्सों में भी बर्फ की स्थितियां बनी हुई हैं। टेक्सास के गर्वनर ने मौसम को लेकर बर्फीले तूफान की चेतावनी भी जारी की है। मौसम ने पूरे क्षेत्र के हवाई अड्डों पर परिचालन को प्रभावित किया है। डलास-फोर्ट वर्थ अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 760 से अधिक उड़ानें रद्द कर दी गईं हैं।डलास लव फील्ड में, हवाई अड्डे के मुख्य वाहक को रद कर दिया गया।

 

Share:

भाजपा ने सिर्फ राजनीति की, हमने काम करके दिखाया : गहलोत

Tue Feb 16 , 2021
जयपुर। राजस्थान विधानसभा में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्यपाल के अभिभाषण पर बहस का जवाब दिया। केंद्र की मोदी सरकार और भारतीय जनता पार्टी को आड़े हाथों लेते हुए उन्होंने कहा कि हिन्दुत्व और राष्ट्रीयता के नाम पर राजनीति करना आसान है, लेकिन इस पर काम करना मुश्किल है। भाजपा सिर्फ इन नामों पर राजनीति […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved