img-fluid

MP के पूर्व डिप्टी CM के बेटे-बहू को उम्रकैद, तिहरे हत्याकांड केस में फैसला

January 30, 2025

भोपाल: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में एक हाई प्रोफाइल मर्डर केस High profile murder case( के मामले में कोर्ट की तरफ से बड़ा फैसला आया है, जिसमें अविभाजित मध्य प्रदेश के डिप्टी सीएम रहे और फिर बाद में छत्तीसगढ़ की राजनीति में भी एक्टिव रहे प्यारेलाल कंवर के बेटे और बहू को उम्रकैद की सजा सुनाई गई है. क्योंकि यह मामला तिहरे हत्याकांड से जुड़ा है जो प्यारेलाल कंवर के परिवार में ही हुआ था, जहां उनके बेटे हरीश कंवर, बहू सुमित्रा कंवर और बेटी आशी कंवर की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी, इस मामले में कोरबा जिला एवं सत्र न्यायालय ने यह फैसला सुनाया था.

दरअसल, तीन साल पहले कोरबा में स्व. प्यारेलाल कंवर के बेटी हरीश कंवर, बहु सुमित्रा कंवर और बेटी आशी कंवर की हत्या हुई थी. खास बात यह है कि इस हत्याकांड को प्यारेलाल कंवर के बड़े बेटे हरभजन कंवर उसकी पत्नी और साले ने ही अंजाम दिया था, इस केस में कुल पांच आरोपी थे, जिन्हें कोरबा जिला अदालत ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. तीन साल पहले यह पूरा मामला कोरबा में चर्चा का विषय बन गया था.


21 अप्रैल 2021 को उरगा थाना क्षेत्र में आने वाले भैंसमा गांव में प्यारेलाल कंवर के बेटे हरीश कंवर, पत्नी सुमित्रा कंवर और बेटी आशी कंवर को घर में सुबह-सुबह ही मार दिया गया था, तीनों की बेरहमी से हत्या की गई थी. घटना की जैसे ही जानकारी पुलिस को लगी तो छत्तीसगढ़ के तब के तत्कालीन गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने मामले में कड़ा एक्शन लिया और पुलिस ने हत्‍याकांड के मुख्‍य आरोपी हरभजन कंवर को गिरफ्तार कर लिया था, तब ताम्रध्वज साहू ने बताया था कि यह हत्याकांड पैसों के लेन-देन को लेकर हुआ है.

तीन साल बाद अब इस मामले में कोर्ट ने पांच आरोपियों में प्यारेलाल कंवर के बड़े बेटे हरभजन सिंह कंवर, उसकी पत्नी धनकुंवर और साला परमेश्वर कंवर के अलावा परमेश्वर के दोस्त रामप्रसाद मन्नेवार और सुरेंद्र सिंह कंवर को उम्रकैद की सजा सुलाई गई है. बता दें कि प्यारेलाल कंवर अविभाजित मध्य प्रदेश में डिप्टी सीएम रहे हैं, वह कांग्रेस के दिग्गज नेता माने जाते थे.

1993 में मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद दिग्विजय सिंह सीएम बने थे, जिसके बाद उन्होंने सुभाष यादव और प्यारेलाल कंवर को डिप्टी सीएम बनाया था. प्यारेलाल कंवर 1985 तक मध्य प्रदेश में विधानसभा उपाध्यक्ष भी रहे थे, इसके अलावा वह 1985 में ही सरकार में वित्त राज्यमंत्री भी रहे थे, जबकि बाद में डिप्टी सीएम बन गए थे, छत्तीसगढ़ बनने के बाद भी वह राज्य की राजनीति में एक्टिव रहे थे.

Share:

सरकारी आवास में काम करने वाले सर्वेंट्स को बीमा सहित अन्य सुविधाएं मुहैया करवाएंगे - आप संयोजक अरविंद केजरीवाल

Thu Jan 30 , 2025
नई दिल्ली । आप संयोजक अरविंद केजरीवाल (AAP Convenor Arvind Kejriwal) ने कहा कि सरकारी आवास में काम करने वाले सर्वेंट्स को (To the Servants working in Government Accommodation) बीमा सहित अन्य सुविधाएं मुहैया करवाएंगे (Will provide other facilities including Insurance) । अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कई सरकारी आवास में, चाहे वह ऑफिसर्स के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved