इन्दौर। मां की हत्या करने वाले बेटे और उसके दोस्त को आजीवन कारावास की सजा हुई है। 24 अप्रैल 2019 में सागौर थाना क्षेत्र के ग्राम खंडवा में बुजुर्ग महिला कौशल्याबाई पति रामचद्र के घर में घुसे बदमाशों ने उसके दोनों पैर काटकर पैरों में पहनी चांदी की कडिया सहित सोने चांदी के जेवर और पेटी में रखे 50 हजार की लूट की थी। घटना की जानकारी लगते ही तात्कालिक थाना प्रभारी थानेदार प्रतिक शर्मा मौके पर पहुंचे और मामले की तफ्तीश की।
इलाज के दौरान कौशल्याबाई की मौत हो गई। जिसके बाद पुलिस की टीम ने महिला के बेटे रंजीत और उसके दोस्त जितेंद्र से पूछताछ भी की। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे सहित अन्य पहलुओं पर जांच की तो बेटे रंजीत और उसके दोस्त जितेंद्र की गतिविधि संदिग्ध लगी। पुलिस ने दोनों से कड़ी पूछताछ की तो दोनों ने जुर्म कबूल किया। इसके बाद पुलिस ने विवेचना करते हुए पर्याप्त सबूत जुटाए और कोर्ट में इस मामले में चालान पेश कर आरोपियों को कड़ी सजा दिलाने का प्रयास किया। 17 साक्षियों को भी न्यायालय में पेश किया गया। प्रकरण में शासन की और से टीसी बिल्लोरे उप संचालक (अभियोजन) द्वारा पैरवी की गई।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved