• img-fluid

    चक्रवात फेंगल के कारण तमिलनाडु में भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित

  • December 02, 2024


    कृष्णागिरी । चक्रवात फेंगल के कारण (Due to Cyclone Fangal) तमिलनाडु में (In Tamil Nadu) भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ (Life affected due to Heavy Rains) । भारी बारिश के कारण कृष्णागिरी जिले के कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं। सबसे ज्यादा असर उथांगरई तालुका में देखा जा रहा है।


    उथांगरई बस अड्डे में बाढ़ का पानी घुस गया है, जिस वजह से वहां खड़ी कई बसें पानी के तेज बहाव की चपेट में आ गई हैं। बाढ़ का पानी सड़कों पर बह रहा है, इससे यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ है। इलाके के कई घरों में भी पानी घुस गया है। लोगों की संपत्ति को नुकसान पहुंचा है। वहीं मिट्टापल्ली, पुरुकलापल्ली और इलाचियूर गांवों में बाढ़ की स्तिथि बन गई है।

    सिंगारपट्टई में पेरियार झील भर जाने से पानी रिहायशी इलाकों में घुस गया है। इस कारण इलाके के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं बीसी वेलफेयर हॉस्टल में भी पानी भर गया है, जिसके चलते आठ छात्रों को उथांगरई के दूसरे हॉस्टल में शिफ्ट कर दिया गया।

    इसके अलावा, जवाधु पहाड़ियों से पानी के आवक में तेजी के कारण उथांगरई तालुका की एक पंचायत में एक झील के पानी से आसपास का इलाका जलमग्न हो गया है। जिला प्रशासन की ओर से रेस्क्यू और रिलीफ का काम किया जा रहा है। जिले में पिछले 24 घंटे में तकरीबन 37 सेंटीमीटर बारिश होने के चलते बाढ़ के हालात पैदा हुए  हैं। तूफान का असर कम हो रहा है, ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि धीरे-धीरे हालात सामान्य हो जाएंगे।

    Share:

    भारी बारिश के कारण मैसूर सहित कई जिलों में आंगनवाड़ियों, स्कूलों और कॉलेजों में किया अवकाश घोषित

    Mon Dec 2 , 2024
    मैसूर । भारी बारिश के कारण (Due to Heavy Rains) मैसूर सहित कई जिलों में (In many districts including Mysore) आंगनवाड़ियों, स्कूलों और कॉलेजों में (In Anganwadis, Schools and Colleges) अवकाश घोषित किया (Holiday Declared) । मैसूर जिला आयुक्त जी लक्ष्मीकांत रेड्डी ने मौसम विभाग से एहतियाती कदम उठाने के निर्देश मिलने के बाद सोमवार […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved