img-fluid

कृपया दिल्ली के लोगों का अपमान न करें उपराज्‍यपाल – अरविंद केजरीवाल

June 29, 2023


नई दिल्‍ली । दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री (Delhi CM) अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा कि उपराज्‍यपाल (Lieutenant Governor) वी.के. सक्‍सेना (VK saxena) कृपया (Please) दिल्ली के लोगों का (The People of Delhi) अपमान न करें (Do Not Insult) । केजरीवाल ने उपराज्‍यपाल वी.के. सक्‍सेना को ”बाहरी” बताते हुए उनके उस बयान के लिए गुरुवार को एक बार फिर उन पर निशाना साधा जिसमें उन्‍होंने कहा था कि ”दिल्‍ली वालों को मुफ्त बांट की आदत पड़ चुकी है”।


केजरीवाल ने ट्वीट किया, “दिल्ली के लोग मेहनती हैं जिन्होंने शहर को बेहतर बनाने के लिए महत्वपूर्ण प्रयास किए हैं। एलजी सर, आप बाहर से आते हैं और हो सकता है कि आप दिल्ली और इसके लोगों को पूरी तरह से नहीं समझते हों। कृपया दिल्ली के लोगों का अपमान न करें।”

यह दावा करते हुए कि उनकी सरकार दूसरों की तरह किसी भी तरह के भ्रष्टाचार में शामिल नहीं है, आप संयोजक ने सवाल किया, “दिल्ली सरकार अन्य सरकारों की तरह भ्रष्टाचार में शामिल नहीं है। यह पैसा बचाती है और लोगों को सुविधा प्रदान करती है। आप इससे परेशान क्यों हैं?”

इससे पहले, आप ने राष्ट्रीय राजधानी में बिगड़ती कानून-व्यवस्था की स्थिति के लिए उपराज्यपाल को जिम्मेदार ठहराया था। केजरीवाल ने कानून-व्यवस्था की चिंता का हवाला देते हुए उनके इस्तीफे की भी मांग की थी। इसके अलावा पार्टी ने उपराज्यपाल पर दिल्ली सरकार के कामों का श्रेय लेने का भी आरोप लगाया था।

Share:

MP में वीर सावरकर स्कूली पाठ्यक्रम में शामिल, रामायण और गीता भी पढ़ेंगे बच्चे

Thu Jun 29 , 2023
भोपाल: मध्य प्रदेश के स्कूलों में अब वीर सावरकर का पाठ पढ़ाया जाएगा. इसके अलावा रामायण से लेकर परशुराम तक नई शिक्षा नीति में शामिल किए गए हैं. राज्य में इसी वर्ष चुनाव होने है. लिहाजा अलग-अलग मुद्दों पर जमकर सियासत भी हो रही है. फिलहाल ताजा मामला वीर सावरकर को लेकर है. शिक्षा मंत्री […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved