नई दिल्ली। लेफ्टिनेंट जनरल प्रतीक शर्मा ने सेना मुख्यालय में सैन्य संचालन महानिदेशक का आज पदभार संभाल लिया है। लेफ्टिनेंट जनरल प्रतीक शर्मा इससे पहले अंबाला में खड्गा कोर की कमान संभाल रहे थे। वहीं सेना मुख्यालय में सैन्य संचालन महानिदेशक के पद पर इससे पहले जीओसी एनएस राजा सुब्रमणि सेवाएं दे रहे थे। लेफ्टिनेंट जनरल शर्मा तीन दशकों से अधिक के शानदार करियर वाले एक इन्फैंट्री सेना अधिकारी हैं।
बता दें कि लेफ्टिनेंट जनरल प्रतीक शर्मा ने जनरल ऑफिसर कमांडिग के रूप में पिछले साल 21 मार्च को पदभार ग्रहण किया था। गौरतलब है कि प्रतीक शर्मा पहले ऐसे सेना अधिकारी हैं जो राष्ट्रीय रक्षा अकादमी और भारतीय सैन्य अकादमी के पूर्व छात्र रहे हैं। इतना ही नहीं शर्मा ने ऑपरेशन पवन, ऑपरेशन मेघदूत, रक्षक और पराक्रम सहित कई महत्वपूर्ण पदों पर अपनी सेवाएं दी हैं।
इसके अलावा प्रतीक शर्मा जनरल ऑफिसर आइवरी कोस्ट में प्रतिष्ठित संयुक्त राष्ट्र मिशन के सदस्य रहे हैं और श्रीलंका में ऑपरेशन पवन के दौरान सक्रिय युद्ध में भी भाग ले चुके हैं। सेना मुख्यालय में सैन्य संचालन महानिदेशक का कार्यभार संभालने से पहले, वह सैन्य संचालन निदेशालय, सैन्य सचिव शाखा में प्रमुख पदों पर रहे और सूचना वॉरफेयर महानिदेशक रहे हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved