• img-fluid

    दिसंबर तिमाही में LIC का शुद्ध मुनाफा 8334 करोड़ रुपये रहा, नेट प्रीमियम इनकम 14.5% बढ़ा

  • February 10, 2023

    नई दिल्ली। भारतीय जीवन बीमा निगम ने अपनी दिसंबर तिमाही के आंकड़े जारी कर दिए हैं। जीवन बीमा निगम के अनुसार इस दौरान उसका शुद्ध मुनाफा बढ़कर 8334 करोड़ हो गया है। पिछले साल इसी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 235 करोड़ रुपये रहा था। जुलाई से सितंबर के क्वार्टर के दौरान बीमा क्षेत्र की दिग्गज कंपनी का शुद्ध मुनाफा 15952 करोड़ रुपये रहा था। वहीं अप्रैल से जून की तिमाही में बीमा कंपनी का शुद्ध मुनाफा 682.9 करोड़ रुपये था।

    दिसंबर तिमाही में कंपनी का नेट प्रीमियम इनकम बढ़कर 1.11 लाख करोड़ हो गया है। पिछले वर्ष की इसी तिमाही में यह 97,620 करोड़ रुपये था। इसमें 14.5 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। कंपनी का पहले साल का प्रीमियम यानी नया बिजनेस प्रीमियम दिसंबर तिमाही में बढ़कर 9724.71 करोड़ करोड़ रुपये हो गया है। पिछले वर्ष दिसंबर तिमाही में यह 8,748.55 करोड़ रुपये था।

    निवेश से एलआईसी की शुद्ध आय सालाना आधार पर 11 प्रतिशत बढ़कर 84,889 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले की समान अवधि में 76,574 करोड़ रुपये थी। परिणामों की घोषणा से पहले बीएसई पर एलआईसी के शेयर 0.53% बढ़कर 613.35 रुपये पर बंद हुआ। पिछले चार दिनों से एलआईसी के शेयरों में तेजी दिख रही है।


    बीमा क्षेत्र की दिग्गज कंपनी के शेयर एक महीने में 13% तक फिसले हैं। स्टॉक 17 मई 2022 को अपने 52 हफ्तों के उच्चतम स्तर 920 रुपये प्रति शेयर पर पहुंचा था वहीं एक फरवरी 2023 कंपनी के शेयरों के भाव 52 हफ्तों के निम्नतम स्तर 582.45 रुपये पर पहुंच गए थे। बीएसई पर एलआईसी का मार्केट कैप बढ़कर 3.88 लाख करोड़ रुपये हो गया है।

    इंडियन ओवरसीज बैंक का मुनाफा 22% बढ़ा
    नई दिल्ली। इंडियन ओवरसीज बैंक का मुनाफा चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 22 फीसदी बढ़कर 555 करोड़ रुपये पहुंच गया। कुल आय 5,317 करोड़ से बढ़कर 6,006 करोड़ पहुंच गई। इस दौरान बैंक का सकल एनपीए 10.4 फीसदी से घटकर 8.19 फीसदी रह गया।

    नौ संपत्तियों की नीलामी करेगा सेबी
    नई दिल्ली। सेबी ने कहा कि वह इनफिनिटी रियलकॉन, भारत कृषि समृद्धि, रवि किरण रियल्टी व सनहैवेन एग्रो की 9 संपत्तियों की 13 मार्च को नीलामी करेगा। इन कंपनियों ने निवेशकों से रकम वसूली थी और इसके लिए नियामकीय नियमों का पालन नहीं किया था।

    जियो-बीपी ने पेश किया ई-20 पेट्रोल
    नई दिल्ली। रिलायंस इंडस्ट्रीज और ब्रिटेन की बीपी के संयुक्त उद्यम जियो-बीपी ने 20 फीसदी एथनॉल मिश्रण वाला ई-20 पेट्रोल पेश किया है। यह सरकार के कच्चे तेल आयात और कार्बन उत्सर्जन कम करने के कार्यक्रम के अनुरूप है।

    Share:

    एयर इंडिया एक्सप्रेस की मुंबई-दुबई की फ्लाइट लेट होने से यात्रियों ने किया हंगामा

    Fri Feb 10 , 2023
    मुंबई (Mumbai)। मुंबई एयरपोर्ट पर गुरुवार दुबई जाने वाले एयर इंडिया (Air India Express) का एक विमान तकनीकी दिक्‍कतों (technical difficulties) के चलते करीब 13 घंटे लेट हो गया जिससे यात्री कई घंटे फंसे रहे। गुस्साए यात्रियों ने एयर इंडिया (Air India Express)के खिलाफ हंगामा कर दिया। बताया गया कि मुंबई से दुबई जाने वाली […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved