img-fluid

LIC का IPO आज होगा लांच, एंकर निवेशकों से 5620 करोड़ रुपये जुटाये

May 04, 2022

नई दिल्ली। देश के इतिहास का सबसे बड़ा आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) (Largest Initial Public Offering (IPO)) आज 04 मई को लॉन्च होगा। इससे पहले सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनी (Public Sector Insurance Company) भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) (Life Insurance Corporation of India (LIC)) का आईपीओ एंकर निवेशकों के लिए 02 मई को खुला था। इन निवेशकों ने जबरदस्त प्रतिक्रिया दी है। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि लॉन्च से पहले ही एंकर निवेशकों से एलआईसी ने 5620 करोड़ रुपये जुटा लिए हैं।


एलआईसी के आईपीओ में एंकर निवेशकों के लिए अधिकतम 5,620 करोड़ रुपये के शेयर आरक्षित थे, जिसको पूरा अभिदान मिला है। सरकार एलआईसी में आईपीओ के तहत अपने 22,13,74,920 शेयरों की बिक्री कर रही है। इसके लिए मूल्य का दायरा 902 से 949 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। इस आईपीओ के तहत 15,81,249 शेयर को कर्मचारियों के लिए और 2,21,37,492 शेयर पॉलिसीधारकों के लिए आरक्षित रखा गया है।

उल्लेखनीय है कि एलआईसी के आईपीओ में पात्र संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) के लिए 9.88 करोड़ से अधिक शेयर और गैर-संस्थागत खरीदारों के लिए 2.96 करोड़ से ज्यादा शेयर आरक्षित है। खुदरा निवेशकों और पात्र कर्मचारियों को प्रति शेयर 45 रुपये की छूट मिलेगी, जबकि एलआईसी के पॉलिसीधारक 60 रुपये प्रति शेयर की छूट का लाभ उठा सकेंगे। संस्थागत और खुदरा खरीदारों के लिए ये निर्गम 04 मई को खुलेगा, जबकि 09 मई को बंद होगा। कंपनी के शेयर आईपीओ के बंद होने के एक हफ्ते बाद 17 मई, 2022 को शेयर बाजारों में सूचीबद्ध होंगे। एलआईसी की योजना इस आईपीओ के जरिए 21 हजार करोड़ रुपये जुटाने की है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

अक्षय तृतीया पर बाजार गुलजार, 15 हजार करोड़ रुपये का हुआ कारोबार

Wed May 4 , 2022
नई दिल्ली। लगातार दो अक्षय तृतीया (akshay trteeya) घरों में गुजारने के बाद इस साल लोगों ने जमकर खरीदारी (people buy heavily) की। देशभर के सर्राफा बाजार (bullion market) में मंगलवार सुबह से भारी गहमागहमी रही। कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) (Confederation of All India Traders (CAIT)) का कहना है कि अक्षय तृतीया के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved