– 55 प्रतिशत वाहन चालक शराब पीकर गाड़ी चलाते पकड़े गए
– दूसरे क्रम पर रेड लाइट जंप तो तीसरे पर मोबाइल पर बात करने वाले
इंदौर, विकाससिंह राठौर ।
परिवहन विभाग (Transport Department) ने शहर में यातायात नियमों (Traffic Rules) का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त मोर्चा खोला है। विभाग ने ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police) के साथ कार्रवाई करते हुए 14 दिनों में 676 वाहन चालकों (Vehicle Drivers) के लाइसेंस (License) निरस्त किए हैं। चौंकाने वाली बात यह है कि सबसे ज्यादा 377 वाहन चालक शराब पीकर (Drunkenness) वाहन चलाने वाले हैं। निरस्त किए गए लाइसेंस में ये 55 प्रतिशत से ज्यादा हैं।
परिवहन आयुक्त डॉ. मुकेश जैन (Transport Commissioner Dr. Mukesh Jain) ने प्रदेश में 7 से 20 सितंबर के बीच यातायात नियमों (Traffic Rules) का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाने के आदेश दिए थे। इस पर परिवहन विभाग (Transport Department) और ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police) ने साथ मिलकर 14 दिनों तक विशेष जांच अभियान चलाया। इस दौरान शराब पीकर वाहन चलाने वाले, रेड लाइट जंप ( Red Light Jump) करने वाले और मोबाइल पर बात करने वाले वाहन चालकों के लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई की गई। साथ ही अन्य नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर जुर्माने की कार्रवाई की गई।
कार से ज्यादा दोपहिया पर शराबी
आरटीओ जितेंद्रसिंह रघुवंशी (RTO Jitendra Singh Raghunshi) ने बताया कि निरस्त किए गए 676 लाइसेंस में से सबसे ज्यादा 377 लाइसेंस शराब पीकर वाहन चलाने वालों के हैं। ये बहुत गंभीर भी है। उन्होंने बताया कि इनमें भी कारों से ज्यादा दोपहिया चालक सामने आए हैं। शराब पीकर वाहन चलाने वालों में 238 दोपहिया चालक और 139 कार चालक हैं।
233 ने रेड लाइट जंप की तो 66 मोबाइल पर बात करने वाले दंडित
शराब पीकर वाहन चलाने वालों के बाद दूसरे क्रम पर रेड लाइट जंप करने वाले वाहन चालक हैं। ऐसे 233 वाहन चालकों के लाइसेंस निरस्त किए गए हैं। तीसरे क्रम पर मोबाइल पर बात करते हुए वाहन चलाने वाले हैं, जिनकी संख्या 66 है।
6.94 लाख का जुर्माना भी वसूला
उक्त वाहन चालकों पर जुर्माने की कार्रवाई भी की गई है। साथ ही बिना हेलमेट और सीट बेल्ट के वाहन चलाने वालों सहित अन्य नियमों का उल्लंघन करने वाले 249 वाहन चालकों पर भी जुर्माना किया गया। विभाग ने ऐसे सभी वाहन चालकों से 6.94 लाख का जुर्माना भी वसूला है।
एक नजर ट्रैफिक नियम तोडऩे वालों पर
नियम का उल्लंघन दोपहिया चालक चार पहिया चालक
शराब पीकर वाहन चलाना 238 139
रेड लाइट जंप 132 101
मोबाइल पर बात करते वाहन चलाना 49 17
कुल 419 257
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved