इंदौर। इंदौर आरटीओ में लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन कार्ड से जुड़ी समस्या खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही। आरटीओ में एक बार फिर लाइसेंस कार्ड खत्म हो गए हैं। इसके कारण दो हजार से ज्यादा लाइसेंस प्रिंट ही नहीं हो पा रहे हैं। वहीं आवेदक अपने लाइसेंस के लिए रोजाना आरटीओ ऑफिस के चक्कर लगा रहे हैं।
प्रदेश में लाइसेंस कार्ड उपलब्ध करवाने से लेकर उन्हें प्रिंट करने तक का सारा काम स्मार्टचिप कंपनी द्वारा किया जाता है। वहीं लाइसेंस से जुड़ी सभी औपचारिकता अगस्त से केंद्रीय सर्वर सारथी के माध्यम से संचालित होती है। जब से यह व्यवस्था सारथी पर शिफ्ट हुई है, तब से ही आरटीओ में कंपनी द्वारा लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन कार्ड की आए दिन कमी बताते हुए प्रिंटिंग बंद कर दी जाती है।
कुछ दिनों से एक बार फिर कंपनी ने लाइसेंस कार्ड खत्म हो जाने की बात कहते हुए प्रिंटिंग बंद कर दी है। बताया जा रहा है कि इसके कारण दो हजार से ज्यादा लाइसेंस कार्ड अटक गए हैंं। इससे लाइसेंस टेस्ट पास करने के बाद भी लाइसेंस न मिल पाने से आवेदक परेशान हो रहे हैं। आरटीओ जितेंद्रसिंह रघुवंशी ने बताया कि कंपनी द्वारा कुछ समय से लगातार कार्ड की नियमित उपलब्धता नहीं की जा रही है। इसके कारण अकसर कार्ड प्रिंटिंग प्रभावित हो रही है। इसे लेकर कंपनी को कड़े निर्देश देते हुए कहा है कि तुरंत कार्ड उपलब्ध करते हुए प्रिंटिंग शुरू करें। इस मामले में एक बार फिर परिवहन आयुक्त को भी कंपनी के खिलाफ शिकायत की जाएगी, ताकि आम लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved