• img-fluid

    3528 करोड़ रुपये के आयकर मांग आदेश के खिलाफ अपील दायर करेगा भारतीय जीवन बीमा निगम

  • January 12, 2024


    नई दिल्ली । भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) 3528 करोड़ रुपये के आयकर मांग आदेश के खिलाफ (Against Income Tax Demand Order of Rs. 3528 Crore) अपील दायर करेगा (Will File Appeal) । भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) को सहायक आयकर आयुक्त, मुंबई द्वारा जारी आयकर मांग के संबंध में आयकर अधिकारियों से 3528 करोड़ रुपये का आदेश प्राप्त हुआ है।


    एलआईसी ने कहा, निगम निर्धारित समय सीमा के भीतर उक्त आदेशों के खिलाफ आयुक्त (अपील), मुंबई के समक्ष अपील दायर करेगा। उपरोक्त आदेशों के कारण निगम की वित्तीय, संचालन या अन्य गतिविधियों पर कोई भौतिक प्रभाव नहीं पड़ेगा।आईटीएटी के आदेश को प्रभावी करते हुए आदेश जारी करने के क्रम में, आयकर विभाग ने 25,464.46 करोड़ रुपये की वापसी के लिए सूचना जारी की है।

    आईटीएटी ने मूल्यांकन अधिकारी को अधिशेष के तथ्यात्मक मैट्रिक्स/उपयोग की जांच करने और मूल्यांकन आदेश में किए गए अंतरिम बोनस के कारण अस्वीकृति/अतिरिक्त जारी करने के संबंध में कानून के अनुसार निर्णय लेने का निर्देश दिया था।पुनर्विचार करने पर निर्धारण अधिकारी ने इसे अस्वीकार कर दिया। इस तरह की अस्वीकृति का कर प्रभाव 2,133.67 करोड़ रुपये बैठता है। यह निर्धारण वर्ष 2012-13, 2013-14, 2014-15, 2016-17, 2017-18, 2018-19 और 2019-20 से संबंधित है।

    आईटीएटी ने मूल्यांकन अधिकारी को अधिशेष के तथ्यात्मक मैट्रिक्स/उपयोग की जांच करने और मूल्यांकन आदेश में किए गए अंतरिम बोनस के कारण अस्वीकृति/अतिरिक्त जारी करने के संबंध में कानून के अनुसार निर्णय लेने का निर्देश दिया था। पुनर्विचार करने के अनुरोध को निर्धारण अधिकारी ने अस्वीकार कर दिया और 1,395.08 करोड़ रुपये का डिमांड नोटिस जारी किया। यह निर्धारण वर्ष 2015-16 से संबंधित है।

    Share:

    कांच और धातु मिश्रित चाईनीज मांझे की थोक एवं खुदरा बिक्री तथा उपयोग पर रोक लगा दी श्रीगंगानगर में

    Fri Jan 12 , 2024
    श्रीगंगानगर । श्रीगंगानगर में (In Sriganganagar) कांच और धातु मिश्रित (Mixed with Glass and Metal) चाईनीज मांझे (Chinese Manjha) की थोक एवं खुदरा बिक्री तथा उपयोग पर (On Wholesale and Retail Sale and Use) रोक लगा दी (Banned) । जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अंशदीप ने दण्ड संहिता 1973 की धारा 144 के अन्तर्गत निहित […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved