• img-fluid

    ऑल राउंड बिजनेस के साथ बीमा सेक्टर की सबसे बड़ी कंपनी बनेगी एलआईसी

  • January 06, 2022

    नई दिल्ली। लाइफ इंश्योरेंस सेक्टर (life insurance sector) में सार्वजनिक क्षेत्र की सबसे बड़ी कंपनी (largest public sector company) भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) अपना आईपीओ (Life Insurance Corporation of India (LIC) its IPO) लाने के साथ ही अपने कारोबार को डाइवर्सिफाई करने की कोशिशों में लग गया है। इस इरादे से एलआईसी इंश्योरेंस सेक्टर के दूसरे प्रोडक्ट्स के व्यवसाय पर भी अपना ध्यान केंद्रित कर रही है। एलआईसी का इरादा आने वाले दिनों में ऑल राउंड बिजनेस के साथ घरेलू बीमा क्षेत्र में देश की सबसे बड़ी कंपनी बनने का है।

    आपको बता दें कि एलआईसी जल्द ही अपना आईपीओ लाने वाली है। इस आईपीओ के लिए कंपनी इसी महीने के दूसरे पखवाड़े में भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के पास अपना ड्राफ्ट पेपर दाखिल कर सकती है। माना जा रहा है कि इस महीने अपने आईपीओ के लिए ड्राफ्ट पेपर दाखिल करने के बाद मौजूदा वित्त वर्ष के अंत तक एलआईसी अपना आईपीओ भी लॉन्च कर सकती है।


    अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक एलआईसी का आईपीओ करीब एक लाख करोड़ रुपये का हो सकता है, जो देश का अभी तक का सबसे बड़ा आईपीओ भी हो सकता है। बताया जा रहा है कि एलआईसी अपने आईपीओ के साथ अपने मूल कारोबार के स्तंभ यानी अपने पॉलिसी धारकों को भी अधिक से अधिक संख्या में जोड़ना चाहती है। खबर है कि इसी बात को ध्यान में रखते हुए कंपनी अपने पालिसी धारकों को आईपीओ में डिस्काउंट ऑफर भी कर सकती है, ताकि रिटेल इनवेस्टर्स के बीच उसके पॉलिसी धारक आईपीओ में अधिकतम हिस्सेदारी हासिल कर सकें।

    इस साल मार्च के महीने तक अपना आईपीओ लॉन्च करने के इरादे से भारतीय जीवन बीमा निगम के अधिकारी लगातार संभावित निवेशकों के साथ बैठक कर रहे हैं। पिछले दिनों एलआईसी के अधिकारियों ने वैश्विक निवेशकों के साथ बैठक की थी। जबकि इसके पहले घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) के साथ भी एलआईसी के अधिकारियों की बैठक हो चुकी है। इन बैठकों में एलआईसी अधिकारियों की ओर से निवेशकों को ये स्पष्ट किया जा चुका है कि भारतीय जीवन बीमा निगम अपने कारोबार को डाइवर्सिफाई कर रही है। इसके तहत कंपनी लाइफ इंश्योरेंस का अपना मूल काम करने के साथ ही हेल्थ इंश्योरेंस, यूलिप और पेंशन प्लान जैसे प्रोडक्ट्स पर भी अपना ध्यान केंद्रित कर रही है। कंपनी की योजना आने वाले दिनों में इंश्योरेंस सेक्टर के सभी क्षेत्रों में अपना पैर फैलाने की है, ताकि उसे इस सेक्टर की ऑलराउंडर कंपनी का रूप दिया जा सके। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    क्या भारत अब पाक रहित सार्क को खड़ा करे

    Thu Jan 6 , 2022
    – आर.के. सिन्हा हैरानी हो रही कि पाकिस्तान क्यों दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संघ (सार्क) सम्मेलन के लिए लंबे समय से लंबित शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए भारत को दावत दे रहा है। पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने हाल ही में यहाँ तक कहा कि यदि भारत बैठक में व्यक्तिगत […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved