नई दिल्ली । देश की सबसे बड़ी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी (Life Insurance Company) भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ग्राहकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कई पॉलिसी की पेशकश करती है. इन पॉलिसियों के एवज में उपभोक्ता जब चाहे तब एलआईसी से ऋण की सुविधा भी ले सकता है. इसी तरह से इस कंपनी की कई पॉलिसी बच्चों को ध्यान में रखकर सामने लाई जाती हैं जिससे कि मां-बाप पर उनकी पढ़ाई या विवाह जैसे खर्चों को समय पर मदद मिलने से कम से कम किया जा सके.
दरअसल, भारतीय जीवन बीमा निगम की भी ऐसी ही एक स्कीम है, जो बच्चों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए तैयार की गई है. हम बात कर रहे हैं एलआईसी की ‘न्यू चिल्ड्रन्स मनी बैक प्लान’ (LIC New Children’s Money Back Plan) की.
इस बीमा को लेने की न्यूनतम आयु 0 वर्ष है. बीमा लेने की अधिकतम आयु 12 वर्ष रखी गई है. इसकी न्यूनतम बीमा राशि 10,000 रुपए है, जबकि अधिकतम बीमा राशि की कोई सीमा नहीं है. प्रीमियम वेवर बेनिफिट राइडर-ऑप्शन भी उपलब्ध है. इसी के साथ खास बात यह है कि यह पॉलिसी सिर्फ 150 रुपए से ही शुरू की जा सकती है.मेच्योरिटी की अवधि- एलआईसी के न्यू चिल्ड्रेन्स मनी बैक प्लान का कुल टर्म 25 साल का होता है.
मनी बैक इंस्टॉलमेंट- इस प्लान के तहत एलआईसी बच्चे के 18 साल, 20 साल और 22 साल के होने पर बेसिक सम इंश्योर्ड की 20-20 फीसद राशि का भुगतान करती है. शेष 40 फीसद राशि का भुगतान पॉलिसी होल्डर के 25 साल पूरे होने पर किया जाएगा. इसके साथ ही सभी तरह के बकाया बोनस का भुगतान किया जाएगा. पॉलिसी मैच्योरिटी के समय (बीमाधारक की पॉलिसी अवधि के दौरान मृत्यु नहीं होने पर) पॉलिसीधारक को बीमा राशि का बचा हुआ 40 फीसदी बोनस के साथ मिलेगा.
वहीं, पॉलिसी अवधि के दौरान पॉलिसीधारक की मृत्यु की स्थिति में बीमा राशि के अलावा निहित साधारण प्रत्यावर्ती बोनस और अंतिम अतिरिक्त बोनस दिया जाता है. डेथ बेनिफिट कुल प्रीमियम पेमेंट का 105 फीसदी से कम नहीं होगा.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved