img-fluid

एलआईसी को पहली तिमाही में 9,544 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ

August 11, 2023

नई दिल्ली (New Delhi)। भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) (Life Insurance Corporation of India (LIC)) ने चालू वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही (first quarter) (अप्रैल-जून) के नतीजे का ऐलान कर दिया है। 30 जून को समाप्त में कंपनी का शुद्ध लाभ (Net profit increased manifold) कई गुणा बढ़कर 9,544 करोड़ रुपये (Rs 9,544 crore) रहा। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 683 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।


सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनी ने गुरुवार को शेयर बाजार को बताया कि जून तिमाही में उसका शुद्ध लाभ गुना होकर 9,544 करोड़ रुपये हो गया। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 683 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। इस दौरान उसकी कुल आय बढ़कर 1,88,749 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की जून तिमाही में 1,68,881 करोड़ रुपये थी।

एलआईसी का जून तिमाही में पहले साल का प्रीमियम घटकर 6,811 करोड़ रुपये रह गया, जो जून, 2022 तिमाही में 7,429 करोड़ रुपये रहा था। इस दौरान बीमा कंपनी ने 53,638 करोड़ रुपये कमाए जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 50,258 करोड़ रुपये कमाए थे। जून तिमाही में निवेश से शुद्ध आय बढ़कर 90,309 करोड़ रुपये हो गई, जबकि जून, 2022 तिमाही में यह 69,571 करोड़ रुपये थी। इसी तरह एलआईसी का सकल गैर निष्पादित परिसंपत्ति (एनपीए) सुधरकर जून तिमाही में 2.48 फीसदी हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 5.84 फीसदी था।

Share:

मप्रः प्रधानमंत्री 12 अगस्त को सागर में संत रविदास के भव्य मंदिर और स्मारक का करेंगे शिलान्यास

Fri Aug 11 , 2023
– मुख्यमंत्री ने किया स्थल निरीक्षण, कहा- श्रद्धा, आस्था और भक्ति का अभूतपूर्व स्थल होगा संत रविदास मंदिर भोपाल (Bhopal)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) आगामी 12 अगस्त को सागर जिले के बड़तूमा में 100 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले संत शिरोमणि रविदास (Sant Shiromani Ravidas) के भव्य मंदिर एवं विशाल […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved