• img-fluid

    LIC IPO का ग्रे मार्केट प्रीमियम और चढ़ा, बेहतर गेन के साथ लिस्टिंग से बंधी ज्‍यादा मुनाफे की उम्‍मीद

  • April 29, 2022

    नई दिल्ली: अगले सप्ताह खुलने वाले देश के सबसे बड़े लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन के आईपीओ में सब्सक्राइवर को अच्छा रिटर्न मिलने की उम्मीद है. इसका संकेत इस बात से मिल रहा है कि ग्रे मार्केट में आज यानी शुक्रवार को इसका प्रीमियम 70 रुपये तक चढ़ गया है.

    आईपीओ की अनऑफिसियल प्राइस जिसे ग्रे मार्केट प्रीमियम भी कहते हैं, पर नजर रखने वाली आईपीओवॉच ने livemint को यह जानकारी दी है. आईपीओवॉच के अनुसार, 28 अप्रैल को इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम 50 रुपये था. उससे एक दिन पहले, 27 अप्रैल को एलआईसी का शेयर सिर्फ 25 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा था. इसका मतलब यह हुआ कि यदि आपके डीमैट अकाउंट में एलआईसी के शेयर आते हैं, तो आपको अच्छा लिस्टिंग गेन मिल सकता है. यह लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट के लिहाज से भी अच्छा माना जा रहा है.


    9 मई तक लगा सकते हैं बोली
    सरकारी बीमा कंपनी एलआईसी का आईपीओ 4 मई को खुलेगा. आप इसमें 9 मई तक बिडिंग कर सकते हैं. इस मेगा आईपीओ के लिए 902 रुपये से 949 रुपये का प्राइस बैंड निर्धारित किया गया है. इस आईपीओ में एक लॉट में 15 शेयर होंगे. एलआईसी आईपीओ में कर्मचारियों को 45 रुपये और एलआईसी के पॉलिसीहोल्डर्स को 60 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा. सरकार ने बाजार के हालात को देखते हुए इस आईपीओ का साइज कम कर दिया है. वह अब एलआईसी में अपनी 3.5 फीसदी हिस्सेदारी बेच रही है. इसकी लिस्टिंग 17 मई को बीएसई और एनएसई पर होगी.

    लिस्टिंग प्राइस का संकेत
    आमतौर पर ग्रे मार्केट प्रीमियम उस कीमत को इंगित करता है, जिस पर शेयर की लिस्टिंग होने की संभावना है. हालांकि, यह बाद में बदल सकता है. बाजार के जानकारों के मुताबिक, ग्रे मार्केट प्रीमियम हमेशा सही तस्वीर नहीं दिखाता है. किसी शेयर या आईपीओ में निवेश के लिए कंपनी के फंडामेंटल को ध्यान में रखना चाहिए. वैसे, इस लिहाज से एलआईसी मजबूत स्थिति में है.

    फेयर प्राइस
    हेम सिक्योरिटीज के head-PMS मोहित निगम ने moneycontrol को बताया, रिवाइज्ड वैल्यूएशन के बाद एलआईसी का आईपीओ सस्ता नहीं, बल्कि फेयर हो गया है. अब यह इस बात पर निर्भर करेगा कि अतिरिक्त रिटर्न के लिए अगले कुछ वर्षों में यह कंपनी कैसे कारोबार करती है. वैसे, विशेषज्ञों को उम्मीद है कि एलआईसी आईपीओ की लॉन्चिंग की तारीख तक इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम और बढ़ेगा.

    Share:

    आमिर खान की मां ने देखी Laal Singh Chaddha, बोलीं- 'कुछ मत काटिए, ऐसे ही रिलीज कीजिए'

    Fri Apr 29 , 2022
    नई दिल्ली: आमिर खान (Aamir Khan) इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ (Laal Singh Chaddha) को लेकर सुर्खियों में हैं. फिल्म को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है. फिल्म 11 अगस्त में रिलीज होने के लिए तैयार है. फिल्म में एक बार फिर से आमिर खान के साथ करीना कपूर खान (Kareena […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved