नई दिल्ली। देश के सबसे बड़े आईपीओ एलआईसी के शेयर की लिस्टिंग अच्छी नहीं करने की आशंका है। माना जा रहा है कि यह 949-970 रुपये के बीच सूचीबद्ध हो सकता है। हालांकि, इसके बावजूद निवेशकों को फायदा मिलेगा। स्वस्तिका इन्वेस्टमार्ट के रिसर्च प्रमुख संतोष मीणा ने कहा, हम 949 रुपये के आसपास शेयर के सूचीबद्ध होने की उम्मीद कर रहे हैं। इसके बाद भी छूट की वजह से खुदरा और पॉलिसीधारकों को फायदा मिलेगा।
उनका मानना है कि एलआईसी के शेयर काफी सस्ते भाव पर हैं। अगर इसकी तुलना निजी बीमा कंपनियों के सूचीबद्ध शेयरों से की जाए तो वे एंबेडेड वैल्यू के 2 से 2.5 गुना पर हैं, जबकि एलआईसी का शेयर 1.1 गुना एंबेडेड वैल्यू पर है। एलआईसी का इश्यू 902 से 949 रुपये के भाव पर आया था। 12 मई के शेयर आवंटित होंगे, जबकि 17 मई को सूचीबद्ध होगा।
970 रुपये पर हो सकती है शेयरों की लिस्टिंग
निर्मल बंग सिक्योरिटीज के निदेशक राकेश भंडारी ने कहा कि इसकी लिस्टिंग 970 रुपये के आसपास हो सकती है। अगर बाजार का माहौल अच्छा होता तो इसके 100 रुपये के प्रीमियम पर लिस्ट होने की उम्मीद होती। लंबे समय के लिए यह एक बेहतरीन शेयर है। वहीं, केआर चौकसी के एमडी देवेन चौकसी का कहना है कि मौजूदा हालात में एलआईसी के शेयर 1,000 रुपये या इससे कम भाव पर लिस्ट हो सकते हैं। कंपनी मजबूत है व क्षेत्र की लीडर है।
ग्रे मार्केट में प्रीमियम में आई गिरावट
एसएमसी ग्लोबल के चेयरमैन डीके अग्रवाल ने कहा, बड़े आकार व बाजार के खराब सेंटीमेंट का असर लिस्टिंग पर जरूर दिखेगा। उधर, एलआईसी आईपीओ के ग्रे मार्केट के प्रीमियम में 80 फीसदी की गिरावट आई है। शुरुआत में ग्रे मार्केट में यह शेयर 100 से 110 रुपये के प्रीमियम पर कारोबार कर रहा था। अब यह घटकर 10-12 रुपये पर आ गया है। इसका मतलब यह हुआ कि 965 से 975 रुपये के करीब शेयर सूचीबद्ध हो सकता है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved