• img-fluid

    LIC ने लाखों ग्राहकों को दी खुशखबरी, अब 6 महीने तक नहीं देनी होगी EMI

  • March 25, 2021

    नई दिल्ली। LIC हाउसिंग फाइनेंस कंपनी अपने ग्राहकों के लिए खास सुविधा लेकर आयी है। अगर आपने भी होम लोन ले रखा है तो आपको 6 महीने की ईएमआई नहीं देनी पड़ेगी। यानी कंपनी ने अपने ग्राहकों की 6 महीने की EMI को माफ कर दिया है। कंपनी ने गुरुवार को Griha Varishtha योजना के तहत लोन लेने वाले ग्राहकों को यह सुविधा दी है। बता दें यह स्कीम वेतनभोगी उधारकर्ताओं के साथ-साथ पेंशनभोगियों के लिए डिफॉल्ट बेनिफिट पेंशन स्कीम (DBPS) के अंतर्गत आती है।

    कौन-कौन सी EMI पर मिलेगी छूट? : कंपनी ग्राहकों को 37वीं, 38वीं, 73वीं, 74वीं, 121वीं और 122वीं EMI पर छूट देगी। ग्राहकों की जब ये ईएमआई देय होंगी तब छूट का लाभ मिलेगा।

    कौन ले सकता है लोन? : गृह वरिष्ठ मार्केट में उपलब्ध एक अनोखा होम लोन प्रोडक्ट है। इस योजना के जरिए लोन लेने वाले की आयु 65 साल तक हो सकती है। कंपनी ने पेंशनर्स के लिए एक खास होम लोन प्रोडक्‍ट ‘गृह वरिष्ठ’ भी जारी किया है। इसके तहत कर्ज की अवधि ग्राहक के 80 साल उम्र होने तक या अधिकतम 30 साल रखी गई है जो भी इसमें पहले होगा।


    6 EMI की मिलेगी छूट : इस योजना के तहत तैयार मकान खरीदने वाले ग्राहक को 6 ईएमआई की छूट और निर्माणाधीन मकानों के लिए किस्त भुगतान पर 48 महीने की रोक जैसी सुविधाएं भी मिलेंगी।

    कंपनी के अधिकारी ने दी जानकारी : एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस (LIC Housing Finance) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी वाई विश्वनाथ गौड़ ने कहा, ‘गृह वरिष्ठ अपनी विशेषताओं के कारण, जुलाई 2020 में लॉन्च होने के बाद से अच्छी तरह से उठा है। कंपनी ने 3000 करोड़ रुपये के करीब 15,000 लोन का वितरण किया है। इस समय कंपनी की ओर से ग्राहकों को छह-ईएमआई की छूट दी जा रही है।’

    कितना होना चाहिए सिबिल स्कोर? : कंपनी ने कहा कि वह वर्तमान में सिबिल स्कोर 700 और उससे अधिक के ग्राहकों को 15 करोड़ तक के होम लोन पर ब्याज की दर 6.90 फीसदी से शुरू होगी।

    Share:

    Delhi : प्रगति मैदान के पास मुठभेड़, दो इनामी बदमाश गिरफ्तार

    Thu Mar 25 , 2021
    नई दिल्ली । दो बदमाशों के साथ दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की क्राइम ब्रांच की टीम की बीती देर रात मुठभेड़ हो गई। दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी, जिसके बाद दोनों की गिरफ्तारी हुई। बदमाशों की पहचान रोहित चौधरी (Rohit Chaudhary) और प्रवीण उर्फ टीटू (Praveen) के रूप में हुई है। दोनों आरोपितों […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved