नई दिल्ली। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) (Reserve Bank of India (RBI)) ने भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) (Life Insurance Corporation of India (LIC)) को इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank.) में 10 फीसदी तक हिस्सेदारी बढ़ाने की मंजूरी दे दी है। निजी क्षेत्र के इस बैंक ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
इंडसइंड बैंक ने शेयर बाजारों को दी गई नियामकीय सूचना में बताया कि उसे 9 दिसंबर को आरबीआाई से सूचना मिली कि उसने बैंक के शेयरधारक एलआईसी को कुल जारी और चुकता पूंजी का 9.99 फीसदी तक हासिल करने की मंजूरी दे दी है। सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनी एलआईसी के पास इस वक्त बैंक की कुल जारी और चुकता पूंजी का 4.95 फीसदी हिस्सा है।
उल्लेखनीय है कि बैंक रेग्युलेटर की मंजूरी ‘शेयरों के अधिग्रहण और निजी क्षेत्र के बैंकों के वोटिंग के लिए पूर्व मंजूरी’ के साथ-साथ सेबी के नियमों, और सभी दिशा-निर्देशों या विनियमों के अनुपालन के अधीन है। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved