img-fluid

LIC ने छह महीने में कमाया भारी मुनाफा

October 16, 2020


मुंबई। देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन (LIC) ने पिछले 6 महीनों में इक्विटी में जमकर कमाई की है। मार्च में बाजार में आई गिरावट का कंपनी को बहुत फायदा हुआ है। देश की सबसे बड़ी घरेलू संस्थागत निवेशक एलआईसी इस वित्त वर्ष में अब तक इक्विटी से करीब 15,000 करोड़ रुपये का मुनाफा कमा चुकी है। यह कंपनी को पिछले वर्ष हुए मुनाफे का 80 फीसदी है। पिछले साल कंपनी ने इक्विटी से 18,500 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था।

एलआईसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने कहा कि एलआईसी ने पिछले 6 महीनों में भारतीय इक्विटीज में करीब 50,000 करोड़ रुपये निवेश किए। उन्होंने कहा, ‘एलआईसी धारणा के विपरीत चलने वाली निवेशक है। हमें मार्च में मौका मिला जब बाजारों में भारी गिरावट आई। उस समय हमने निवेश किया और फिर जब बाजार चढ़े तो हमने मुनाफावसूली की।’

शेयर बाजार में गिरावट का फायदा
19 फरवरी से 23 मार्च के बीच शेयर बाजार में 37 फीसदी की गिरावट आई। बीएसई सेंसेक्स 24 मार्च से 53 फीसदी चढ़ चुका है। मजबूत वैश्विक संकेतों और विदेशी संस्थागत निवेशकों के निवेश से शेयर बाजार में तेजी आई। कोरोनावायरस महामारी के कारण फरवरी-मार्च में शेयर बाजारों में उथल पुथल रही लेकिन उसके बाद अमूमन शांति रही।

अधिकारी ने कहा कि एलआईसी पिछले 6 महीनों में इक्विटीज, गवर्नमेंट सिक्योरिटीज, कॉरपोरेट बॉन्ड और स्टेट डेवलपमेंट लोन में 2.6 लाख करोड़ रुपये निवेश कर चुकी है। इस वर्ष में अभी उसकी 2 लाख करोड़ रुपये और निवेश करने की योजना है। पिछले वित्त वर्ष में कंपनी ने 4 लाख करोड़ रुपये से अधिक निवेश किया था।

Share:

IPL: दिनेश कार्तिक ने कप्तानी छोड़ी, इयोन मार्गन बने कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान

Fri Oct 16 , 2020
नई दिल्‍ली। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के कप्‍तान बदल गए हैं। टीम के खराब प्रदर्शन के बाद कप्‍तानी पर उठ रहे सवालों के बीच दिनेश कार्तिक ने कप्‍तानी छोड़ने का फैसला लिया। उन्‍होंने इंग्‍लैंड के लिमिटेड ओवर्स के कप्‍तान और KKR के अहम सदस्‍य इयोन मॉर्गन को कप्‍तानी सौंपी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved