• img-fluid

    लीबिया में अपहृत भारतीयों की सुरक्षित रिहाई के लिए भारत कर रहा हर संभव प्रयास

  • October 09, 2020

    नई दिल्ली । भारत सरकार ने कहा है कि वह लीबिया में अपहृत किए गए सात भारतीयों के परिवार वालों के साथ संपर्क में हैं और उन्हें आश्वासन दिया है कि लीबिया सरकार और उनके नियोक्ताओं के साथ समन्वय बनाते हुए उनकी रिहाई के सभी संभव प्रयास किए जा रहे हैं।

    विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने कहा कि ट्यूनीशिया में भारतीय दूतावास लीबिया में भारतीय नागरिक के कुशलक्षेम के लिए कार्य कर रहा है। भारतीय दूतावास ने लीबिया की सरकार और संबंधित प्रशासन के साथ इन भारतीयों का मुद्दा उठाया है। साथ ही वहां काम कर रहे है अंतरराष्ट्रीय संगठनों से भी भारतीय नागरिकों के सुरक्षित रिहाई के लिए सहयोग की अपील की है। उन्होंने कहा कि इन सभी भारतीयों के नियोक्ताओं से अपहरणकर्ताओं ने संपर्क साधा है और उन्हें उनकी सुरक्षा के बारे में आश्वासन देते हुए सबूत के तौर पर फोटोग्राफ दिखाये हैं।

    प्रवक्ता ने यह भी कहा कि भारत सरकार ने 2015 में परामर्श जारी कर भारतीयों से लीबिया की यात्रा नहीं करने को कहा था। इसके अलावा 2016 में भारत सरकार ने लीबिया यात्रा पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया था। वहां पर सुरक्षा की स्थिति को देखते हुए यह प्रतिबंध लगाया गया था और यह अभी भी जारी है।

    उल्लेखनीय है कि आंध्र प्रदेश, बिहार, गुजरात और उत्तर प्रदेश से जुड़े सात भारतीयों का लीबिया में 14 सितंबर को अपहरण हो गया था। यह सभी तेल सप्लाई करने वाली कंपनी में कार्यरत थे। इनका अपहरण त्रिपोली में एयरपोर्ट से भारत के लिए विमान पकड़ने से पहले रास्ते में किया गया था।

    Share:

    मौद्रिक नीति कमिटी की बैठक में RBI गवर्नर शक्तिकांत दास आज कर सकते हैं खास घोषणा

    Fri Oct 9 , 2020
    मुंबई । भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) में सरकार की ओर से तीन नए सदस्यों की नियुक्ति के बाद कमिटी बुधवार से मौद्रिक नीति की समीक्षा कर रही है। बैठक का क्या निष्कर्ष निकला इसके बारे में आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास आज (09 अक्टूबर) जानकारी देंगे। ऐसा माना जा रहा है कि […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved