• img-fluid

    LG Wing स्‍मार्टफोन पर मिल रहा है शानदार डिस्‍काउंट ऑफर, जानें खास फीचर्स

  • January 31, 2021

    क्‍या आप भी शानदार स्‍मार्टफोन खरीदना चाहतें हैं तो ड्यूल स्क्रीन स्मार्टफोन LG की खरीद पर भारी डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है। फोन को ई-कॉमर्स साइट Amazon पर बिक्री के लिए लिस्ट किया गया है। यह एक लिमिटेड पीरियड ऑफर है, जो आज रात 12 बजे तक लागू होगा। Amazon का दावा है कि LG Wing स्मार्टफोन को 20,010 रुपये की बचत पर खरीदा जा सकेगा। फोन को Amazon की Deal of the Day ऑफर के तहत लिस्ट किया गया है, जहां से ग्राहक फोन को 59,990 रुपये में खरीद पाएंगे। फोन की खरीद पर भारी डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है। इसमें एक्सचेंज ऑफर, बैंकिंग डिस्काउंट समेत कई तरह की छूट शामिल है। आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से–

    डिस्काउंट ऑफर
    LG Wing स्मार्टफोन को Amazon Deal of the Day offer में kotak bank के क्रेडिट और डेबिट कार्ड से 5 फीसदी और अधिकतम 1,500 रुपये की छूट पर खरीदा जा सकेगा। साथ ही फोन की खरीद पर 12,400 रुपये का डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है। इसके अलावा फोन को नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन पर खरीदा जा सकेगा। फोन को 2,824 रुपये प्रतिमाह के EMI ऑप्शन में खरीदा जा सकेगा।


    LG Wing स्‍मार्टफोन फीचर्स
    LG Wing में यूजर्स को टी-शेप्ड की ड्यूल मिलेगी, जबकि अब तक बाजार में फो​ल्डिंग ड्यूल स्क्रीन वाले स्मार्टफोन ही मौजूद है। LG Wing के डिस्प्ले के पूरी तरह से घुमाया जा सकेगा और इसके बाद यह टी-शेप्ड में नजर आएगा।LG Wing में यूजर्स को 6.8 इंच की फुल एचडी P-OLED प्राइमरी स्क्रीन मिलेगी। जिसका आस्पेक्ट रेश्यो 20.5:9 है। वहीं प्राइमरी स्क्रीन को घुमाकर T-Shape में कंवर्ट में किया जा सकता है। जिसके बाद फोन में 3.9 इंच की सेकेंडरी स्क्रीन दिखाई देगी। इस स्मार्टफोन को Qualcomm Snapdragon 765G 5G चिपसेट पर पेश किया गया है। इसमें 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 2TB तक एक्सपेंड किया जा सकता है।

    कैमरा और बैटरी फीचर्स :
    LG Wing में फोटोग्राफी में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। इसमें 64MP का प्राइमरी सेंसर, 13MP का अल्ट्रा वाइड एंगल शूटर और 12MP का तीसरा सेंसर मौजूद है। जब​कि वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए इसमें यूजर्स को 32MP का पॉप-अप कैमरा मिलेगा। एंड्राइड 10 ओएस पर आधारित इस स्मार्टफोन में पावर बैकअप के लिए 4,000mAh की बैटरी दी गई है। जो कि Qualcomm Quick Charge 4.0+ तकनीक से लैस है।

    Share:

    Yamaha SR 400 का फाइनल एडिशन हुआ लांच, जानें की खासियत

    Sun Jan 31 , 2021
    जापान की दिग्गज दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी यामाहा ने (Yamaha)अपनी शानदार टू व्‍हीलर SR400 को ट्रिब्यूट पेश करते हुए SR400 के फाइनल एडिशन को घरेलू बाज़ार (जापान) में शानदार फीचर्स के साथ लांच कर दिया है। कंपनी की इस बाइक का ये आखिरी संस्करण होगा। इसे अब ग्राहकों के लिए बाज़ार में उतार दिया गया […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved