नई दिल्ली. दिल्ली के उपराज्यपाल (lieutenant governor) पर लगातार आम आदमी पार्टी की तरफ से लग रहे आरोपों पर अब एलजी वीके सक्सेना (LG VK Saxena) का गुस्सा फूट पड़ा है. एलजी सक्सेना ने बुधवार को कहा कि मैं आम आदमी पार्टी के नेताओं के खिलाफ हर हाल में कानूनी कार्रवाई करने जा रहा हूं. खासकर आप विधायक आतिशी और सौरभ भारद्वाज (Atishi and Saurabh Bharadwaj) जिन्होंने भ्रष्टाचार के गतल आरोप लगा कर मानहानि की है. उल्लेखनीय है कि आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने कहा था कि एलजी सक्सेना ने 2016 में हुई नोटबंदी के दौरान 1400 करोड़ रुपये के पुराने नोट बदले थे, इस दौरान वे खादीग्रामोद्योग के चेयरमैन थे.
पहले चिल्लाओ फिर माफी मांगो
एलजी वीके सक्सेना ने कहा कि ये अब केजरीवाल(Kejrival) एंड कंपनी का हॉलमार्क बनता जा रहा है कि पहले चिल्लाओ, आरोप लगाओ और जब जांच हो तो सिर पर पैर रख कर भाग लो, ज्यादा कुछ हो तो माफी भी मांग लो. एलजी के ऑफिस से जारी आधिकारिक बयान में कहा गया कि उपराज्यपाल ने आप नेताओं की ओर से उन पर लगाए गए फर्जी आरोपों, मानहानि और खयाली आरोपों को गंभीरता से लिया है. उपराज्यपाल ने ये निर्णय लिया है कि आप के नेताओं के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. जिससे आम आदमी पार्टी अपनी चिल्लाओ और भाग जाओ की आदत के चलते इस बार बच नहीं सके.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved