नई दिल्ली । दिल्ली (Delhi) में वीकेंड कर्फ्यू (Weekend Curfew) को खत्म करने (To End) का अरविंद केजरीवाल का प्रस्ताव (Arvind Kejriwal’s Proposal) एलजी अनिल बैजल (LG Anil Baijal) ने ठुकरा दिया (Rejects) है। राजधानी में कोरोना संक्रमण के नए केसों की रफ्तार कम होने के चलते सीएम अरविंद केजरीवाल की ओर से यह प्रस्ताव एलजी को भेजा गया था, लेकिन एलजी अनिल बैजल ने कहा है कि अभी हमें रुकना होगा।
उनका कहना है कि नए केसों की रफ्तार जब तक नियंत्रित नहीं हो जाती है, तब तक पाबंदियों को जारी रखना सही रहेगा। दिल्ली सरकार की ओर से भेजे प्रस्ताव पर अनिल बैजल ने कहा कि जब तक स्थिति में और सुधार नहीं आता है, तब तक ये पाबंदियां जारी रहनी चाहिए। हालांकि उन्होंने निजी दफ्तरों में 50 फीसदी स्टाफ की मौजूदगी को मंजूरी दे दी है।
सीएम अरविंद केजरीवाल की ओर से भेजे गए प्रस्ताव में कहा गया था कि दिल्ली में कोरोना के नए केसों में कमी देखी जा रही है। ऐसे में बाजारों में ऑड ईवन का सिस्टम खत्म किया जाना चाहिए और वीकेंड कर्फ्यू को भी हटा देना चाहिए। उनकी ओर से तीसरा प्रस्ताव निजी दफ्तरों को 50 फीसदी क्षमता के साथ खोलने की भी परमिशन देने की बात थी।
इनमें से एलजी ने दो प्रस्तावों को खारिज कर दिया, लेकिन निजी दफ्तरों में 50 फीसदी मौजदूगी की बात को मान लिया है। फिलहाल दिल्ली में लगे वीकेंड कर्फ्यू के तहत हर शुक्रवार को रात 10 बजे से कर्फ्यू लागू होता है और यह सोमवार को सुबह 5 बजे तक जारी रहता है।
इस बीच गुरुवार को राजधानी में कोरोना संक्रमण के 12,306 नए मामले सामने आए और 43 लोगों की मौत हो गई। हालांकि संक्रमण दर घट कर 21.48 प्रतिशत हो गई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों से यह जानकारी मिली। आंकड़ों के मुताबिक, 10 जून 2021 के बाद से एक दिन में कोविड से मौत के यह सर्वाधिक संख्या है। दिल्ली में पिछले साल 10 जून को 44 लोगों की संक्रमण से मौत हुई थी। इस साल जनवरी में संक्रमण से अब तक 396 लोगों की मौत हो चुकी है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved