img-fluid

गांदरबल आतंकी हमले में घायल लोगों का हालचाल जाना एलजी मनोज सिन्हा ने

October 21, 2024


श्रीनगर । एलजी मनोज सिन्हा (LG Manoj Sinha) ने गांदरबल आतंकी हमले में (In Ganderbal Terror Attack) घायल लोगों का हालचाल जाना (Inquired about the well being of the People Injured) । जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल (एलजी) मनोज सिन्हा ने सोमवार को श्रीनगर शहर के एसकेआईएमएस अस्पताल का दौरा कर घायलों से मुलाकात की । गांदरबल के गगनगीर में हुए आतंकवादी हमले में सात लोगों की मौत हुई है और कई घायल हुए हैं। घायलों को इलाज के लिए एसकेआईएमएस में भर्ती कराया गया है।


मनोज सिन्हा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “गगनगीर आतंकी हमले में घायल हुए निर्माण श्रमिकों के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी लेने के लिए श्रीनगर के अस्पताल का दौरा किया। मैं उनके जल्द ही स्वस्थ होने की कामना करता हूं। अधिकारियों को प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता प्रदान करने का निर्देश   दिया।”

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा, “मैं गगनगीर में नागरिकों पर हुए इस घिनौने आतंकी हमले की कड़ी निंदा करता हूं। मैं लोगों को आश्वस्त करता हूं कि इस कृत्य के पीछे जो भी हैं, उन्हें सजा जरूर मिलेगी। हमने पुलिस, सेना और सुरक्षा बलों को पूरी छूट दी है। हमारे बहादुर जवान मैदान में हैं और वे सुनिश्चित करेंगे कि आतंकियों को इस कृत्य की भारी कीमत चुकानी पड़े। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। पूरा देश इस दुख की घड़ी में परिवारों के साथ खड़ा है।”

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष डॉ. फारूक अब्दुल्ला ने भी आतंकवादी हमले की निंदा की है। उन्होंने कहा, “गांदरबल जैसे हमले कश्मीर को पाकिस्तान में नहीं मिला सकते। जब तक पाकिस्तान कश्मीर में बेगुनाहों की हत्या बंद नहीं करता, तब तक उसके साथ कोई बातचीत नहीं हो सकती।” उन्होंने कहा, “यदि पाकिस्तान का नेतृत्व वास्तव में भारत के साथ दोस्ती में दिलचस्पी रखता है, तो उसे निर्दोष लोगों की हत्या बंद कर देनी चाहिए। कश्मीर कभी भी पाकिस्तान का हिस्सा नहीं बन सकता।”

पीडीपी की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने इस घटना की निंदा करते हुए इसे “बेमतलब की हिंसा” बताया। जम्मू-कश्मीर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष तारिक हमीद कर्रा ने भी इस हमले की निंदा की।

Share:

गांदरबल आतंकी हमले की कड़ी निंदा की कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे और राहुल-प्रियंका ने

Mon Oct 21 , 2024
नई दिल्ली । कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे और राहुल-प्रियंका (Congress President Khadge and Rahul-Priyanka) ने गांदरबल आतंकी हमले (Ganderbal Terrorist Attack) की कड़ी निंदा की (Strongly Condemned) । कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने जम्मू कश्मीर के गांदरबल जिले में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हुए […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved