आज के इस टैक्नोलॉजी के क्षेत्र में काफी प्रगति व स्मार्टफोन में नए नए फीचर्स देखने को मिल रहा है । एलजी ने ग्लोबल मार्केट में अपना नया स्मार्टफोन LG K92 5G पेश कर दिया है। जैसा कि नाम से ही जाहिर है कि यह फोन 5जी है तो इसमें 5जी मॉडेम दिया गया है।
LG K92 5G को स्नैपड्रैगन 690 प्रोसेसर, 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज दी गई है। फोन में क्वॉडकैमरा सेटअप है जिसमें मेन कैमरा 64 मेगापिक्सल का लेंस है। LG K92 5G के पावरबटन में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
LG K92 5G की कीमत- LG K92 5G की कीमत 359 डॉलर्स यानी करीब 26,600 रुपये है। यह फोन एक ही स्टोरेज वेरियंट में खरीदा जा सकता है। फोन की बिक्री फिलहाल AT&T के जरिए हो रही है। भारत में इस फोन की लॉन्चिंग को लेकर फिलहाल कोई खबर नहीं है।
LG K92 5G की स्पेसिफिकेशन-
LG K92 5G में 6.7 इंच की फुल एचडी प्लस पंचहोल डिस्प्ले है और इसमें एंड्रॉयड 10 दिया गया है। इसके अलावा एलजी के इस स्मार्टफोन में क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 690 प्रोसेसर, 6 जीबी रैम और 128 जीबी की स्टोरेज मिलेगी जिसे मेमोरी कार्ड की मदद से 2टीबी तक बढ़ाया जा सकेगा।
LG K92 5G का कैमरा-
अब जहां तक कैमरे का सवाल है तो इस फोन में चार रियर कैमरे हैं जिनमें मेन कैमरा 64 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर f/1.78 है। वहीं दूसरा लेंस 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल है। वहीं तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर और चौथा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस है। सेल्फी के लिए आपको इस फोन में 16 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा।
LG K92 5G की बैटरी- एलजी के इस फोन में 4000mAh की बैटरी है। साथ ही इसमें कनेक्टिविटी के लिए Wi-Fi, एनएफसी, ब्लूटूथ 5.1 और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट है। फोन के साथ स्टेरियो स्पीकर, LG 3D साउंड इंजन और पावर बटन में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved