नई दिल्ली: सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू (Weekend Curfew) हटाने के लिए एलजी अनिल बैजल (LG Anil Baijal) को प्रस्ताव भेजा था. एलजी हाउस ने निजी दफ्तरों में 50 प्रतिशत उपस्थिति पर सहमति जताई है. लेकिन सुझाव दिया है कि वीकेंड कफ्यू और बाजारों को खोलने को लेकर यथास्थिति बनाए रखी जाए और इस विषय पर कोरोना की स्थिति में सुधार होने के बाद फैसला लिया जाए. यानी एलजी ने वीकेंड कर्फ्यू हटाने की मंजूरी नहीं दी है.
दिल्ली में कोरोना के कम होते मामलों को देखते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने वीकेंड कर्फ्यू खत्म करने के लिए उपराज्यपाल को पत्र लिख सिफारिश की थी. प्रस्ताव में दिल्ली के मुख्यमंत्री ने बाज़ारों में ऑड-ईवन सिस्टम को हटाने और निजी कार्यालयों को 50% क्षमता पर संचालित करने की अनुमति देने के लिए भी कहा था. दरअसल कोरोना के बढ़ते मामले को के बाद राजधानी में वीकेंड कर्फ्यू लगा दिया गया था.
तीसरी लहर की पीक गुजर गई
वहीं दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि सबसे ज्यादा मामले इस लहर में देखने को मिले, 28 हजार से ज्यादा केस एक दिन में सामने आए थे. तीन चार दिन पहले पॉजिटिविटी रेट भी 31 प्रतिशत तक पहुंच गया था. अब साढ़े 10 हजार केस पहुंच गए हैं और पॉजिटिविटी रेट भी 17 प्रतिशत पर आ गया है. जब ज्यादा मामले सामने आए थे तो पाबंदिया लगाईं गई थी और कड़े फैसले लिए गए थे. अब ऐसा लग रहा है कि इस लहर का पीक बीत गई है. अब लोगों के रोजगार को लेकर अरविंद केजरीवाल सरकार ने कुछ फैसले लिए हैं.
दिल्ली सरकार ने भेजा था बाजार खोलने का प्रस्ताव
मनीष सिसोदिया ने डिजिटल प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि कम मामलों को देखते हुए सीएम अरविंद केजरीवाल सरकार ने कुछ फैसले लिया है कि जो वीकेंड कर्फ्यू था उसे हटाया दिया जाएगा. इसके अलावा निजी दफ्तर 50 प्रतिशत के साथ खुल पाएंगे. इसी के साथ बाजारों में जो इवन-ऑड का फैसला लिया था उसे भी वापस ले लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि सीएम केजरीवाल ने सरकार की तरफ से ये फैसला लेकर उपराज्यपाल की मंजूरी के लिए भेज दिया है. मुझे उम्मीद है जैसे लोगों को अब कोरोना के मामलों के कम होने की खबरें मिल रही है. वैसे ही जल्द प्राइवेट ऑफिस और बाजार खुलने की जानकारी भी मिल जाएंगी.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved