• img-fluid

    LG कंपनी के LG W41, LG W41+, LG W41 Pro स्‍मार्टफोन भारत में लांच, जानें फीचर्स

  • February 22, 2021

    स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी LG ने अपने नये व लेटेस्‍ट स्‍मार्टफोन्‍स LG W41, LG W41+ और LG W41 Pro स्मार्टफोन को भारत में जबरदस्‍त फीचर्स के साथ लॉन्च कर दिया है। कंपनी द्वारा लांच किये गये इन स्‍मार्टफोन के फीचर्स लगभग समान है । इनमें 6.5 इंच एचडी+ (720×1,600 पिक्सल) एचआईडी फुल विज़न डिस्प्ले के साथ 20:9 आस्पेक्ट रेशियो दिया गया है इसी के साथ क्वाड रियर कैमरा सेटअप (Quad rear camera setup) के साथ भारतीय बाजार में पेश किया गया है । आपको जानकारी के लिए बता दें‍ कि सभी फोन के रैम व स्टोरेज विकल्प एलजी डब्ल्यू41, एलजी डब्ल्यू41प्लस और एलजी डब्ल्यू41 प्रो में अलग-अलग हैं। एलजी डब्ल्यू41 सीरीज़ में दो अलग कलर ऑप्शन और 128 जीबी ऑनबोर्ड स्टोरेज दी गई है।

    LG W41, LG W41+, LG W41 Pro फीचर्स (Features)
    डुअल-सिम (नैनो) एलजी डब्ल्यू41, एलजी डब्ल्यू41प्लस और एलजी डब्ल्यू41 प्रो एंड्रॉयड 10 आधारित Q OS पर काम करते हैं। इनमें 6.5 इंच एचडी+ (720×1,600 पिक्सल) एचआईडी फुल विज़न डिस्प्ले के साथ 20:9 आस्पेक्ट रेशियो दिया गया है। यह सभी फोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो जी35 प्रोसेसर पर काम करते हैं, जिसकी स्पीड 2.3गीगाहर्ट्ज़ है। अंतर की बात करें, तो एलजी डब्ल्यू41 फोन में 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज दी गई है। जबकि एलजी डब्ल्यू41 प्लस में 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज और एलजी डब्ल्यू41 प्रो में 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज मौजूद है। कनेक्टिविटी की बात करें, तो एलजी डब्ल्यू41 सीरीज़ में एलजी एलटीई, वाई-फाई, ब्ल्टूथ 5.0, जीपीएस/ए-जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट। यह फोन रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर व । LG W41, LG W41+ और LG W41 Pro का डायमेंशन 166.5×77.3×9.3mm और भार 201 ग्राम है।



    कैमरा और बैटरी फीचर्स (Camera and Battery Features)
    फोटोग्राफी व वीडियो कॉलिंग के लिए एलजी डब्ल्यू41 फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप (Quad rear camera setup) दिया गया है, जिसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस (Secondary camera ultra-wide-angle lens) के साथ स्थित है। इसके अलावा, इस सेटअप में 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा और 5 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा दिया गया है। एलजी डब्ल्यू41, एलजी डब्ल्यू41 प्लस और एलजी डब्ल्यू41 प्रो में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी मौजूद है । बात करें बैटरी फीचर्स की तो कंपनी ने 5,000 mAh की दमदार बैटरी के साथ इस स्‍मार्टफोन को पेश किया है।

    LG W41, LG W41+, LG W41 Pro कीमत व उपलब्‍धता (Price and availability)
    LG W41 की कीमत भारत में 13,490 रुपये तय की गई है, जो कि फोन के 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत है। जबकि LG W41+ के 4 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 14,490 रुपये है और LG W41 Pro के 6 जीबी + 128 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 15,490 रुपये है। इन स्मार्टफोन्स में आपको लेज़र ब्लू और मैज़िक ब्लू कलर ऑप्शन खरीद के लिए उपलब्ध होंगे, जिनकी सेल सभी स्टोर्स पर उपलब्ध है।

    Share:

    श्रीलंका ने अपनी संसद में पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान का भाषण किया रद्द

    Mon Feb 22 , 2021
    कोलंबो। भारत के साथ विवाद की स्थिति बनने के डर से श्रीलंका ने अपनी संसद में, पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान के प्रस्तावित भाषण को कैंसल कर दिया है. Colombo Gazette में ‘Sri Lanka avoids clash with India by cancelling Khan’s Parliament speech’ शीर्षक से छपी अपनी रिपोर्ट में डार जावेद ने कहा है कि श्रीलंकाई […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved