स्मार्टफोन निर्माता कंपनी एलजी ने अपने नये लेटेस्ट स्मार्टफोन LG K42 को भारत में दमदार फीचर्स के साथ हुआ लांच । न्यू LG स्मार्टफोन मिलेट्री ग्रेड MIL-STD-810G सर्टिफाइड बिल्ड क्वॉलिटी के साथ आता है। LG K42 सेकंड ईयर वारंटी कवरेज के साथ आता है। इस फोन की यूएसपी के बारे में बात की जाएं तो इसमें HD+ डिस्प्ले, होल पंज डिजाइन, साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर है। LG K42 की टक्कर भारतीय मार्केट में Oppo A31 (2020), Infinix Hot 9 Pro, और Samsung Galaxy M11 से होगी। हम आपको यहां LG K42 के भारतीय प्राइस, स्पेसिफिकेशंस, फीचर्स और सेल ऑफर्स की जानकारी दे रहे हैं।
LG K42 स्मार्टफोन की भारत में कीमत
LG K42 को भारतीय मार्केट में 10,990 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया है। इस फोन में आपको 3जीबी रैम के साथ 64जीबी स्टोरेज मिल रही है। इस फोन को Flipkart के जरिए खरीदा जा सकता है। फोन को ग्रे और ग्रीन कलर ऑप्शन के साथ पेश किया गया है। LG इस फोन के साथ दो साल की एक्सटेंडिड वारंटी के साथ फ्री वन टाइम स्क्रीन रिप्लेसमेंट की सुविधा दे रही है। LG K42 को पिछले साल सितंबर में Central America और Caribbean रीजन में पेश किया गया था।
LG K42 में 64GB स्टोरेज दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G LTE, Wi-Fi, ब्लूटुथ v5.0, GPS/ A-GPS, और USB Type-C पोर्ट है। फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर है। LG K42 में कंपनी ने 4,000mAh बैटरी दी है। इस फोन का वजन 182 ग्राम है। फोन में 3D साउंड इंजन के साथ गूगल असिस्टेंट बटन है
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved