नई दिल्ली (new Delhi) । टैक कंपनी Letv ने अपने नए फोन Letv S1 Pro की घोषणा की है। Letv S1 Pro को जल्द ही मार्केट में लॉन्च किया जाएगा। Letv S1 Pro एक किफायती 5G स्मार्टफोन है जिसमें Huben T7510 प्रोसेसर दिया गया है। दावे के मुताबिक इस प्रोसेसर की परफॉरमेंस स्नैपड्रैगन 7 सीरीज के प्रोसेसर के बराबर है। Letv S1 Pro की सबसे ज्यादा चर्चा इसकी डिजाइन और लुक को लेकर है।
Letv S1 Pro देखने में iPhone 14 Pro जैसा है। Letv S1 Pro में आईफोन 14 प्रो की तरह ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है और इसके अलावा डिजाइन भी काफी हद तक एक जैसी है। कंपनी ने Letv S1 Pro की जानकारी चाइनीज सोशल मीडिया साइट Weibo के जरिए दी है। फोन को जल्द ही चीन में लॉन्च किया जाएगा।
Letv S1 Pro की सबसे खास बात यह है कि इसमें भी डायनेमिक आईलैंड नॉच दिया गया है, हालांकि यह साफ नहीं है कि Letv S1 Pro का डायनेमिक आईलैंड iPhone 14 Pro जैसा काम करेगा या नहीं।
कुछ दिन पहले ही कंपनी ने Letv Y1 Pro+ को लॉन्च किया है जो कि काफी हद तक iPhone 13 जैसा है। इसकी कीमत 499 चीनी युआन यानी करीब 6,000 रुपये है। Letv Y1 Pro+ में 6.5 इंच की LCD डिस्प्ले है। फोन में आईफोन 13 सीरीज की तरह नॉच दिया गया है। फोन की बॉडी ग्लास की है और इसमें ऑक्टाकोर Huben T610 प्रोसेसर दिया गया है। साथ में 4 जीबी रैम और 128 जीबी की स्टोरेज भी है।
Letv के इस फोन में आईफोन 13 की तरह ही कैमरा सेटअप है जिसमें प्राइमरी लेंस 8 मेगापिक्सल का है। अन्य लेंस के बारे में जानकारी नहीं दी है। फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। फोन में कनेक्टिविटी के लिए टाईप-सी पोर्ट, फेस अनलॉक है। इसमें 4000mAh की बैटरी है और फोन का कुल वजन 195 ग्राम है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved